scriptएसपी बोले-फेक न्यूज से बचें | Avoid fake news: SP | Patrika News
ग्वालियर

एसपी बोले-फेक न्यूज से बचें

जेयू की सीआइएफ में जर्नलिज्म विभाग की ओर से तीन दिवसीय नेशनल वर्कशॉप आयोजित की गई।

ग्वालियरNov 16, 2019 / 12:54 am

Avdhesh Shrivastava

एसपी बोले-फेक न्यूज से बचें

एसपी बोले-फेक न्यूज से बचें

ग्वालियर. आप में से कितने लोगों ने सुबह से इंटरनेट ऑन नहीं किया है। ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे। मेरे ख्याल से कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए, तो हर व्यक्ति नेट यूज करता है। नेट के इस्तेमाल के साथ ही इसका दुरुपयोग भी बढ़ता जा रहा है। इस दौरान हमें यह भी देखना होगा कि हमारे मोबाइल या नेट पर आने वाला मैसेज कहीं फेक तो नहीं। किसी मैसेज की सत्यता को जाने बिना उसे फ ॉरवर्ड न करें। क्योंकि फेक न्यूज के कारण कई तरह की भ्रांतियां फैल जाती हैं। यह बात एसपी नवनीत भसीन ने जेयू की सीआइएफ में जर्नलिज्म विभाग की ओर से तीन दिवसीय नेशनल वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। जेयू में ‘इंपैक्ट ऑफ सोशल मीडिया इन प्रजेंट सिनेरियो’ विषय पर शुरू हुई इस वर्कशॉप की अध्यक्षता जेयू की वीसी प्रो. संगीता शुक्ला ने की। इस अवसर पर वक्ता के रूप में मुंबई यूनिवर्सिटी से डॉ. अवकाश जाधव और डॉ. प्रीति ओझा मौजूद रहे। प्रो. शुक्ला ने कहा कि आपको यह भी तय करना होगा कि नेट का इस्तेमाल कैसे और कितना करना है। इसके लिए हर रोज जांचें कि आप प्रतिदिन कितना डाटा खर्च करते हैं और किस काम के लिए। आभार विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ. शांतिदेव सिसोदिया ने व्यक्त किया।
मानसिकता बदलना जरूरी
डॉ. जाधव ने कहा कि तकनीकी गलत नहीं होती, क्योंकि उसके अंदर फ ीलिंग्स नहीं होती न ही वो किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होती है। सही या गलत होती है मानसिकता। हम अपनी सोच के हिसाब से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। हमें मानसिकता को बदलने की जरूरत है, सोशल मीडिया का सदुपयोग अपने आप होने लगेगा।

Home / Gwalior / एसपी बोले-फेक न्यूज से बचें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो