scriptजेल अधिकारी के बंगले में रखे मिले बेरिकेड्स, पुलिस ने की रेकॉर्डिंग तो बाहर फेंके | Barricades found in jail officer's bungalow | Patrika News
ग्वालियर

जेल अधिकारी के बंगले में रखे मिले बेरिकेड्स, पुलिस ने की रेकॉर्डिंग तो बाहर फेंके

जेल में रक्षाबंधन पर कैदियों से मिलने आने वाली बहनों को सलीके से चलाने के लिए रखे गए बेरिकेड्स को जेल अधिकारी ने चुपचाप उठवा कर बंगले में रख लिया। बताया गया है कि गुरुवार को इन्हें बंदियों से कटवाया जा रहा था। जेलकर्मियों का कहना था बेरिकेड्स को कटवा कर पाइप से पलंग बनाए जाने थे। ़

ग्वालियरOct 11, 2019 / 08:50 pm

रिज़वान खान

barikeds

जेल अधिकारी के बंगले में रखे मिले बेरिकेड्स, पुलिस ने की रेकॉर्डिंग तो बाहर फेंके

ग्वालियर. जेल में रक्षाबंधन पर कैदियों से मिलने आने वाली बहनों को सलीके से चलाने के लिए रखे गए बेरिकेड्स को जेल अधिकारी ने चुपचाप उठवा कर बंगले में रख लिया। बताया गया है कि गुरुवार को इन्हें बंदियों से कटवाया जा रहा था। जेलकर्मियों का कहना था बेरिकेड्स को कटवा कर पाइप से पलंग बनाए जाने थे। ़
सूचना पर पुलिस ने जेल अधिकारी के बंगले की बाहर से रेकॉर्डिंग करवाई तो उसमें दीवार के सहारे बेरिकेड्स रखे दिखे। अब जेल अफसर मान रहे हैं कि बेरिकेड्स बंगले में छिपाकर रखना शर्मनाक है, इसकी जांच की जाएगी। उधर पुलिस भी इस सूचना के बाद उहापोह में रही कि जेल अधिकारी के सरकारी बंगले में कैसे घुसे, शाम को आरआई अरविंद दांगी भी जेल पर पहुंचे और सूबेदार की अगुवाई मेंं टीम ने जेल अधिकारी के सरकारी बंगले की वीडियो रेकॉर्डिंग कराई। उन्हें रेकॉर्डिंग करते जेल अधिकारी ने देख लिया, तो जेलकर्मियों के जरिए उन्हें रोकने की कोशिश भी की। जब नहीं रोक पाए, तो भांप गए कि पुलिस छापा मार सकती है, इसलिए आननफानन में बेरिकेड्स बंगले से बाहर रख दिए।

जेल में रक्षाबंधन पर भीड़ को सलीके से चलाने के लिए 500 बेरिकेड्स मांगे गए थे। इनमें से कुछ रह गए थे। बाकी उठवा लिए थे। गुरुवार को पता चला कि कुछ बेरिकेड्स अधिकारी के बंगले में रखे हैं। क्या मकसद पता लगाया जाना चाहिए।
नरेश अन्नोटिया, डीएसपी यातायात

बंगले में बेरिकेड्स रखे होने और काटे जाने की सूचना मिली थी। बेरिकेड्स बंगले में कैसे पहुंचे, उनका क्या इस्तेमाल होना था, जांच की जाएगी
मनोज साहू, जेल अधीक्षक

Home / Gwalior / जेल अधिकारी के बंगले में रखे मिले बेरिकेड्स, पुलिस ने की रेकॉर्डिंग तो बाहर फेंके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो