scriptपड़ाव पुल के उद्घाटन में भाजपा-कांग्रेस आमने सामने, जमकर लगाए सिंधिया और नरेंद्र सिंह के नारे | BJP-Congress face of padav pul in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

पड़ाव पुल के उद्घाटन में भाजपा-कांग्रेस आमने सामने, जमकर लगाए सिंधिया और नरेंद्र सिंह के नारे

पड़ाव पुल के उद्घाटन में फिर से गरमाई राजनीति। श्रेय की राजनीति के लिए दोनों ही पार्टी के नेता व कार्यकर्ता दिखा रहे अपना वर्चस्व

ग्वालियरJul 28, 2019 / 05:39 pm

monu sahu

BJP-Congress face

पड़ाव पुल के उद्घाटन में भाजपा-कांग्रेस आमने सामने, जमकर लगाए सिंधिया और नरेंद्र सिंह के नारे

ग्वालियर। शहर के पड़ाव पुल के दूसरे हिस्से का शुभारंभ रविवार की दोपहर को किया गया। जिसमें कांग्रेस के तीन मंत्री प्रद्धूमन सिंह तोमर,लाखन सिंह यादव और इमरती देवी, दोनों विधायक मुन्नालाल गोयल और प्रवीन पाठक व ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर भी पहुंचे। यहां रिबन काटने की शुरुआत हो रही थी तभी कांग्रेस ने लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगा दिया। इसके थोड़ी देर बाद ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नारे लगा दिए।
इसे भी पढ़ें : सिंधिया जल्द तय कर सकते हैं महापौर के लिए नाम, ये हैं दौड़ में शामिल

जिससे पड़ाव पुल के शुभारंभ में राजनीति गरमा गई। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में बड़ी ही मुश्किल से पुल का उद्धाटन हो पाया। इसके बाद भी स्थिति ऐसी बनी जैसे की भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ रहे है। हालांकि पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया। आपको यहां बता दें कि पड़ाव पुल के एक हिस्से का शुभारंभ पहले ही किया जा चुका है। जबकि आज दूसरे हिस्से का शुभारंभ होना था लेकिन उससे पहले ही दोनों कार्यकर्ता आपस में उलझ गए और अपने अपने नेताओं के नारे लगाने लग। कांग्रेस जहां सिंधिया के नारे लगा रहे थे तो भाजपा नरेंद्र सिंह तोमर के नारे लगा रही थी।
इसे भी पढ़ें : हाथ दिखाकर पहले मिनी ट्रक रोका फिर दिया वारदात को अंजाम

scindia
समय पर नहीं पहुंचे मंत्री
शुभारंभ में ग्वालियर के तीन मंत्री प्रद्धूमन सिंह तोमर,लाखन सिंह यादव और इमरती देवी,क्षेत्रिय सांसद विवेक शेजवलकर और दोनों ही कांग्रेस के विधायक मुन्नालाल गोयल व प्रवीन पाठक को बुलाया गया था। सांसद शेजवलकर अपने समय पर पड़ाव पुल पर पहुंच गए लेकिन कांग्रेस के मंत्री और विधायक समय पर नहीं पहुंंचे। थोड़ी देर बाद वह ही मौके पर पहुंच गए,लेकिन उनके आते ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगा दिए। जिसके बाद भाजपा ने भी नरेंद्र सिंह तोमर जिंदाबाद के नारे लगा दिए। हालांकि पुलिस ने दोनों को समझाकर मामले को शांत करवा दिया।

Home / Gwalior / पड़ाव पुल के उद्घाटन में भाजपा-कांग्रेस आमने सामने, जमकर लगाए सिंधिया और नरेंद्र सिंह के नारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो