scriptMP ELECTION 2018: भाजपा के चार मंत्री और दिग्गज नेताओं ने भरा नामांकन,यहां देखें किसने कहां से दाखिल किया पर्चा | bjp leaders fill nomination for mp assembly election 2018 | Patrika News
ग्वालियर

MP ELECTION 2018: भाजपा के चार मंत्री और दिग्गज नेताओं ने भरा नामांकन,यहां देखें किसने कहां से दाखिल किया पर्चा

MP ELECTION 2018: भाजपा के चार मंत्री और दिग्गज नेताओं ने भरा नामांकन,यहां देखें किसने कहां से दाखिल किया पर्चा

ग्वालियरNov 05, 2018 / 02:38 pm

monu sahu

ग्वालियर। प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने नरोत्तम मिश्रा को दतिया जिले की विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। नरोत्तम मिश्रा के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।
नरोत्तम मिश्रा ने नामांकन दाखिल करने से पहले पीताम्बरा पीठ पर मां की पूजा अर्चना की फिर वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। उसके बाद उन्होंने नामांकन दाखिल किया। फिर डॉ नरोत्तम मिश्रा रैली के साथ स्टेडियम पहुंचे जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने किला चोक पर एक आमसभा को संबोधित भी किया।
सोमवार को इन्होंने किया नामांकन दााखिल
मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता जयभान सिंह पवैया ने ग्वालियर से नामांकन दााखिल किया। उनके साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
दतिया जिले के सेंवढ़ा से कांग्रेस के प्रत्यासी घनश्याम सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पीताम्बरा पीठ पर की पूजा अर्चना की। उसके बाद उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ काफी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्वालियर जिले के भितरवार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लाखन ङ्क्षसह यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ काफी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त कटारे ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उनकी मां मीरा कटारे,भाई योगेश कटारे और परिजन सहित अन्य दिग्गज नेता भी शामिल रहे। हेमन्त कटारे अटेर से वर्तमान विधायक है और मधयप्रदेश विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष रहे स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के बेटे है। हेमन्त कटारे ने पिता के निधन के बाद 2017 में अटेर विधानसभा से उपचुनाव जीता था।
भिंड जिले की लहार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने पूर्व विधायक मथुरा महंत के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

श्योपुर से भाजपा प्रत्याशी दुर्गालाल विजय ने रैली निकाल कर नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
bjp
दतिया जिले की विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा ने पीताम्बरा पीठ पर मां की पूजा अर्चना कर नामांकन पत्र दाखिल किया।

शिवपुरी से भाजपा की दिग्गज नेता व मंत्री यशोधरा राजे ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन दााखिल करने से पूर्व पुराने बस स्टेंड स्थित उत्सव वाटिका में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
ग्वालियर दाक्षिण से भाजपा के दिग्गज नेता व मंत्री नारायाण सिंह कुशवाह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता व कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

Home / Gwalior / MP ELECTION 2018: भाजपा के चार मंत्री और दिग्गज नेताओं ने भरा नामांकन,यहां देखें किसने कहां से दाखिल किया पर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो