scriptचेन पुलिंग से सचखंड एक्सप्रेस का ब्रेक जाम, 20 मिनट खड़ी रही प्लेटफॉर्म पर | break up of sachkhand express from chain pulling, 20 minutes standing | Patrika News
ग्वालियर

चेन पुलिंग से सचखंड एक्सप्रेस का ब्रेक जाम, 20 मिनट खड़ी रही प्लेटफॉर्म पर

ट्रेन जब चलने लगी तब पता चला कि गलत ट्रेन में बैठे हैं, उन्होंने चेन पुलिंग कर दी। इस पर उन्हें आरपीएफ ने पकड़ लिया।

ग्वालियरAug 19, 2019 / 01:28 am

Rahul rai

chain pulling,

चेन पुलिंग से सचखंड एक्सप्रेस का ब्रेक जाम, 20 मिनट खड़ी रही प्लेटफॉर्म पर

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक दंपती ने सचखंड एक्सप्रेस में चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए और ट्रेन 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही। इस कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन लेट होने से उन्हें बेचैनी होती रही।
ग्वालियर से अमृतसर जाने के लिए पति-पत्नी प्लेटफॉर्म-2 पर आए और जैसे ही ट्रेन रुकी दोनों उसमें चढ़ गए। ट्रेन जब चलने लगी तब पता चला कि गलत ट्रेन में बैठे हैं, उन्होंने चेन पुलिंग कर दी। इस पर उन्हें आरपीएफ ने पकड़ लिया।
आरपीएफ टीआई ने बताया कि पकड़े गए युवक मुरार निवासी अपूर्व गुप्ता हैं। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गए थे, इस पर आरपीएफ ने मामला दर्ज किया। चेन पुलिंग से ट्रेन का ब्रेक जाम हो गया, जिससे ट्रेन 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही।

Home / Gwalior / चेन पुलिंग से सचखंड एक्सप्रेस का ब्रेक जाम, 20 मिनट खड़ी रही प्लेटफॉर्म पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो