scriptतेज रफ्तार बस खंती में गिरी, 22 यात्री घायल,अन्य इस हाल में पहुंचे अस्पताल | bus falls in Khanti,22 passengers injured | Patrika News
ग्वालियर

तेज रफ्तार बस खंती में गिरी, 22 यात्री घायल,अन्य इस हाल में पहुंचे अस्पताल

तेज रफ्तार बस खंती में गिरी, 22 यात्री घायल,अन्य इस हाल में पहुंचे अस्पताल

ग्वालियरMar 18, 2019 / 07:18 pm

monu sahu

bus falls in Khanti,22

तेज रफ्तार बस खंती में गिरी, 22 यात्री घायल

ग्वालियर। दतिया से सेंवढ़ा जा रही एक तेज रफ्तार बसदोपहर करीब ढाई बजे खंती में जा गिरी। घटना में कई यात्रियों को चोटें आईं हैं। घायलों में कुछ यात्रियों को भर्ती किया गया है। कुछ घायलों को मरहम पट्टी के पश्चात छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद बस चालक बस छोड़ कर फरार हो गया।रविवार को यादव बस कंपनी की बस दतिया बस स्टैंड से सेंवढ़ा रवाना हुई थी। बस जैसे ही ग्राम झडिय़ा के पास पहुंची तभी बस की स्टियरिंग फेल हो गई। स्टियरिंग फेल होते ही बस जंगल में घुस गई तथा खंती में जा गिरी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।घायलों में कई लोगों को ज्यादा चोटें आ गईं हैं तो कुछ यात्रियों को सामान्य चोटें आईहैं।
मच गई चीख पुकार
खंती में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस के साथ 108 एम्बुलेंस, डायल 100 भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने वहां से निकल रहे ऑटो रोक कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कांच तोडकऱ निकाले
बस के खंती में गिरते ही किसी तरह बाहर निकले यात्रियों ने कांच तोड़ कर अन्य यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। बस खंती में गिरने की बजह से बस की सीटें टूट गईं और खिड़कियों के कांच टूट गए।
यह यात्री हुए घायल
सेंवढ़ा रोड पर बस दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उसमें सवार 22 यात्री घायल हो गए। घायलों में मंजू शर्मा पत्नी मुकेश, सैनिक 127 कालीचरण बघेल, नीलम यादव पत्नी सत्येंद्र सिद्धार्थ कालोनी दतिया, तेजस यादव पुत्र शिवकुमार डेढ़ वर्ष निवासी सिद्धार्थकालोनी, गणेश बाई, साक्षी जाटव पुत्री पंजाब(12)निवासी महावीर बाटिका के पास, राजकुमारी जाटव पत्नी रामचरण(40)निवासी पोरसा हाल महावीर बाटिका के पास, ममता दुबे पत्नी वीरेंद्र कुमार ग्राम महुआ थाना धीरपुरा, मलखान अहिरवार पुत्र बलवान निवासी सायनीपुरा सेंवढ़ा, राधेश्याम पुत्र प्रताप सिंह गुर्जर(50)निवासी ररूआ, बड़ी बाईपत्नी सिद्धू कुशवाहा ग्राम अजनार तहसील लहार, देवांश पाठक पुत्र संतोष(10)पीतांबरा पीठ दतिया, बृजेंद्र पाठक पुत्र रघुवीर प्रसाद(60)निवासी असवार, अपर्णामाहौर पत्नी हेमंत निवासी नैनागढ़ नगरा झांसी, निलय कुमार माहौर पुत्र प्रभाशंकर निवासी अंगद कॉलोनी सेंवढ़ा
राजपति झा पत्नी प्रियाशरण निवासी राजगढ़ फाटक दतिया, शिवलाल प्रजापति पुत्ररामचरण निवासी ररूआजीवन, राखी प्रजापति पत्नी अरविंद निवासी पोहरा थाना टीकमगढ़, संतराम प्रजापति पुत्रप्यारेलाल निवासी रमपुरा थाना टहरौली झांसी, अरविंद प्रजापति पुत्र जमुनाप्रसाद निवासी पोहरा थाना निबाड़ी, राधा तिवारी पत्नी विष्णुदत्त निवासी टहरौली जिला झांसी, शिवा तिवारी पुत्र विष्णुदत्त टहरौली, चरण सिंह जाटव पुत्रमाधौराव निवासी ग्राम जमुवा थाना लहार, राधेश्याम गुर्जर पुत्रप्रताप सिंह निवासी ररूआराय, नीरज जाटव पुत्रमहेश निवासी टोरिया मुहल्ला छतरपुर, उमाशंकर पुत्र बाबूलाल बंशकार निवासी आलमपुर भिंड आदि शामिल हैं।
आंखों के सामने छा गया अंधेरा तेज रफ्तार में थी बस
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस जैसे ही खंती में गिरी तो उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। कई यात्रियों का कहना था कि बस का चालक बस को तेज गति से चला रहा था। बस में सवार चरण सिंह ने पत्रिका को बताया कि वह बस में दतिया से लहार जाने के लिए सवार हुए थे। बस जब खंती में गिरी तो तेज आवाज की बजह से कुछ देर तो समझ में ही नहीं आया कि क्या हो गया।
थरेटनिवासी दीपाली सिरोठिया ने बताया कि कुछ देर के लिए तो उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया।दीपाली होली पर छुट्टियां मनाने जा रही थीं। शिवलाल प्रजापति का कहना था कि चालक बस को तेज गति से चला रहा था।बस की स्टियरिंग फेल हुईतो बस जंगल में घुस गई। मंजू शर्माने कहा कि वह दतिया डीएड का पेपर आने आईथीं। बस जब दुर्घटना ग्रस्त हुई तो उन्हें कुछ देर समझ में ही नहीं आया क्या हो गया।

Home / Gwalior / तेज रफ्तार बस खंती में गिरी, 22 यात्री घायल,अन्य इस हाल में पहुंचे अस्पताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो