scriptनहीं सुधर रहे हालात, लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क | Careless people in Gwalior, not adopting social distancing and masks | Patrika News
ग्वालियर

नहीं सुधर रहे हालात, लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क

ग्वालियर में लापरवाह हुए लोग, नहीं अपना रहे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क

ग्वालियरJun 17, 2020 / 10:22 am

hitesh sharma

gwalior_mandi.png
ग्वालियरः कोरोवा संक्रमण अभी खत्म भी नहीं हुआ कि लोग फिर से लापरवाही करने लगे हैं। शहर की सबसे बड़ी अनाज और सब्जीमंडी में लोग बेखौफ घूमते दिखाई दे रहे हैं। ये हालात तब है जब पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है और इससे ग्वालियर भी अछूता नहीं है। सरकार और पत्रिका लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और मास्क जरूर पहनें, पर लोगों को परवाह नहीं है। सरकार ने मास्क ना पहनने पर जुर्माने का भी प्रवधान कर दिया है। लेकिन लक्ष्मीगंज मंडी में ना तो नियमों का पालन कराने वाले जिम्मेदार दिखे और ना ही लोग जागरुक दिखे।
देखें वीडिये…

https://youtu.be/JWIf6bbMrXw

Home / Gwalior / नहीं सुधर रहे हालात, लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो