scriptस्टेज पर बच्चों का ग्लैमरस लुक, सुनाए देशभक्ति गीत | Children's glamorous look on stage, recited patriotic songs | Patrika News
ग्वालियर

स्टेज पर बच्चों का ग्लैमरस लुक, सुनाए देशभक्ति गीत

ग्वालियर व्यापार मेले में आयोजित बाल महोत्सव का समापन शुक्रवार को किया गया। इस दिन एक साथ तीन कॉम्पीटिशन हुए, जिसमें फैंसी ड्रेस, स्टेज बैंड और दिव्य घोष आर्केस्ट्रा शामिल थे।

ग्वालियरJan 24, 2020 / 11:59 pm

Harish kushwah

स्टेज पर बच्चों का ग्लैमरस लुक, सुनाए देशभक्ति गीत

स्टेज पर बच्चों का ग्लैमरस लुक, सुनाए देशभक्ति गीत

ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेले में आयोजित बाल महोत्सव का समापन शुक्रवार को किया गया। इस दिन एक साथ तीन कॉम्पीटिशन हुए, जिसमें फैंसी ड्रेस, स्टेज बैंड और दिव्य घोष आर्केस्ट्रा शामिल थे। सभी प्रतियोगिताओं में 400 से अधिक बच्चों ने परफॉर्म किया और अपने टैलेंट के दम पर विनर का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिताएं सुबह से शुरू होकर शाम तक चलीं। मौका था एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी और ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल महोत्सव का। इसकी शुरुआत 15 जनवरी से की गई थी, जिसमें अभी तक कई प्रतियोगिताएं हुईं।
फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन में बच्चों का ग्लैमरर लुक दिखा। उन्होंने स्टाइलिश ड्रेस पहनकर स्टेज पर रैम्प वॉक भी किया। दिव्य घोष ऑर्केस्ट्रा व बैंड प्रतियोगिता में तकरीबन करीब दो सौ से अधिक बच्चों ने शिरकत की। इसमें करीब 50 बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में और 15 बैंडों ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी। वहीं दिव्य घोष ने राहगीरों को रुकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि यूथ हॉस्टल के सचिव राम नारायण मिश्रा, सांस्कृतिक समिति प्रभारी नवीन परांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने की। संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल ने कार्यक्रम का विवरण दिया। संचालन अशोक जैन ने किया। इस आयोजन में निर्णायक की भूमिका में डॉ. शिराली रुनवाल व नंदिनी शर्मा रहीं।
ये रहे विनर

स्टेज बैंड जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार किडीज कॉर्नर स्कूल, द्वितीय सेवन आई वर्ड और तृतीय पुरस्कार समर्थ मकरोनिया रहा। इसी प्रकार सीनियर वर्ग स्टेज बैंड में प्रथम ग्रीन वुड, द्वितीय गुरुकुल संस्कृति और तृतीय पुरस्कार आर्यन स्कूल ऑफ संस्कार के नाम रहा। वहीं दिव्य घोष में प्रथम एयरफ ोर्स स्कूल, द्वितीय विद्या विहार स्कूल ने बाजी मारी। फैशन शो में सीबीएस कान्वेंट स्कूल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

Home / Gwalior / स्टेज पर बच्चों का ग्लैमरस लुक, सुनाए देशभक्ति गीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो