scriptबच्चों ने समझी ड्रोन बनाने की तकनीक | Children understood the technique of making drone | Patrika News
ग्वालियर

बच्चों ने समझी ड्रोन बनाने की तकनीक

समर ड्रोन कैंप एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम

ग्वालियरMay 19, 2023 / 12:23 am

Mahesh Gupta

बच्चों ने समझी ड्रोन बनाने की तकनीक

बच्चों ने समझी ड्रोन बनाने की तकनीक

ग्वालियर.

स्विफ्निक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर में तीन दिवसीय समर ड्रोन ***** कैंप एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ। पहले दिन बच्चों को बेसिक ड्रोन के फंडामेंटल्स के बारे में बताया। दूसरे दिन बच्चों को ड्रोन में इस्तेमाल होने वाले सभी पाट्र्स के बारे में जानकारी दी व प्रैक्टिकल भी कराया। इसी क्रम में तीसरे दिन ड्रोन कैसे उड़ाते हैं, के बारे में बताया। साथ ही वर्चुअल ड्रोन सिमुलेटर की सहायता से ड्रोन उड़ाना सिखाया। ***** कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संस्थापक सुमित सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानचार्य सुरेंद्र मौर्य उपस्थित रहे।
ड्रोन के सिद्धांत पर की चर्चा
ड्रोन मेंटर कृष्णा तोमर ने ड्रोन के सिद्धांत और अभ्यास के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की। इसमें ड्रोन डवलपमेंट के सिद्धांतों और अभ्यास सत्र का अनुभव थ्योरी च प्रैक्टिकल के माध्यम से दिया गया।
तकनीकी शिक्षा के प्रति रूचि पैदा कराना था उद्देश्य
कैंप में 70 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस कैंप का उद्देश्य तकनीकी युग को देखते हुए बच्चों के अंदर तकनीकी शिक्षा को अपनाने एवं उसमें अपने आपको तैयार करना था।

Home / Gwalior / बच्चों ने समझी ड्रोन बनाने की तकनीक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो