scriptCLAT 2018 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें APPLY | clat 2018 registration starts clat 2018 latest news | Patrika News
ग्वालियर

CLAT 2018 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें APPLY

देश भर की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज और लॉ संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाले क्लेट 2018 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

ग्वालियरJan 01, 2018 / 07:02 pm

shyamendra parihar

clat 2018 registration latest news, clat 2018 registration, conman law admission test, clat 2018 exam, clat exam date, llb, exam for llm, llb, law university, national law university, gwalior news, gwalior news in hindi, mp news

ग्वालियर। लॉ की फील्ड करिअर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश भर की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज और लॉ संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाले क्लेट 2018 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2018 (क्लेट) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक छात्र clat.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

इस आलीशान महल में रहता है ज्योतिरादित्य सिंधिया का परिवार, महल की खासियत सुनकर होश उड़ जाएंगे

क्लेट2018 में आवेदन करते समय छात्रों को स्कैन की हुई फोटो और उनका हस्ताक्षर देना होगा। इसके साथ ही तय एप्लीकेशन फीस चुकाकर आवेदन किया जा सकता है। क्लेट में आवेदन करने के लिए सामान्य, दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 4000 रुपये हैं जबकि एससी व एसटी कैटेगरी के तहत आने वाले छात्रों को 3500 रुपये का बतौर आवेदन
शुल्क देना होगा। इस साल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज (एनयूएएलएस) इस परीक्षा का आयोजन करा रहा है।

क्लेट में ऐसे कर सकेंगे आवेदन
कॉमन लॉ एग्जामिनेशन यानि की क्लेट २०१८ के पंजीयन शुरू हो गए हैं। ऐसे में अगर आप भी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो फिर पहले छात्र को क्लेट-2018 की वेबसाइट पर जाकर अपने ई-मेल आईडी व फोन नंबर की मदद से पहले खुदको रजिस्टर कराना होगा। ऐसा करते ही आपके नाम से एक प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड जनरेट हो जाएगा। इसे लेकर आपके पास एक ई-मेल भी आएगा. इस प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। छात्रों के लिए पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र को 500 रुपये में ले सकते हैं।


ये क्वालिफिकेशन है जरूरी
अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम (पांच साल इंटिग्रेटेड लॉ डिग्री) के तहत छात्र का 12वीं में 45 फीसदी अंक के साथ पास होना जरूरी है। एससी व एसटी वर्ग के छात्र के लिए 40 फीसदी अंक होना जरूरी है। जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स प्रोग्राम के लिए (एलएलएम के एक साल की डिग्री) सामान्य वर्ग के आवेदक के पास 55 फीसदी अंक के साथ एलएलबी किया होना जरूरी है, वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए यह अंक 50 फीसदी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो