scriptClat में बदलाव , अब 20 वर्ष से ज्यादा उम्र के अभ्यार्थी नहीं दे पाएंगे क्लैट | clat calendar 2017 issued, upper age limit is set on 20 years for applying | Patrika News
ग्वालियर

Clat में बदलाव , अब 20 वर्ष से ज्यादा उम्र के अभ्यार्थी नहीं दे पाएंगे क्लैट

क्लैट परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण एवं भारी बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद 20 साल की आयु से अधिक उम्र वाले छात्र अब क्लैट परीक्षा में अपीयर नहीं हो पाएंगे।

ग्वालियरOct 26, 2016 / 07:08 pm

Shyamendra Parihar

#CLAT

#CLAT

ग्वालियर। देशभर के लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अभ्यार्थियों को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट से गुजरना पड़ता है। क्लैट परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण एवं भारी बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद 20 साल की आयु से अधिक उम्र वाले छात्र अब क्लैट परीक्षा में अपीयर नहीं हो पाएंगे।



एग्जाम देने वाले अभ्यार्थियों के लिए अब आयु सीमा तय कर दी गई है। पिछले साल उम्र सीमा को लेकर सुप्रीम कोर्ट और बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से दिया का आदेश के बाद यह फैसला लिया गया है।



तीन राउंड में होगी काउंसिलिंग
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में अभी तक कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं थी। चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में कोर कमेटी के चेयरमेंन डॉ.ए.लक्ष्मीनाथ व देशभर से 12 नेशनल लॉ कॉलेज के कुलपति मौजूद थे।


इसके अलावा कई अहम बदलाव भी किए गए है। अब दाखिला के लिए तीन राउंड तक ही काउंसिलिंग होगी। इसके पहले चार राउंड तक काउंसिलिंग होती थी। बैठक में एमएनएलयू नागपुर में भी क्लैट के आधार पर दाखिला होगा। जिसके कारण इस बार 18 एनएलयू में एडमिशन मिल सकेगा।


क्लैट ने जारी किया केलेंडर
क्लैट एग्जाम का आयोजन अगले साल 14 मई को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए एक जनवरी से ऑनलाइन एड़मिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभ्यार्थी 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वही रिजल्ट 25 मई को जारी किया जाएगा। 29 मई से दाखिले की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। पहले सूची के आधार एडमिशन के पाश्चात दूसरी लिस्ट निकाली जाएगी। 29 जन से पहले एडमिशन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो