scriptCM शिवराज का स्वागत करने तैयार हो रहा पीताम्बरा माई का शहर, जानिए क्या है खास | cm shivraj singh chouhan arrival datia | Patrika News
ग्वालियर

CM शिवराज का स्वागत करने तैयार हो रहा पीताम्बरा माई का शहर, जानिए क्या है खास

CM शिवराज का स्वागत करने तैयार हो रहा पीताम्बरा माई का शहर, जानिए क्या है खास

ग्वालियरJun 14, 2018 / 06:07 pm

Gaurav Sen

cm shivraj singh

CM शिवराज का स्वागत करने तैयार हो रहा पीताम्बरा माई का शहर, जानिए क्या है खास

दतिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 जून को दतिया पहुंच रहे हैं। वे यहां 701 करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान करीब एक लाख हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सौगात दी जाएगी। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, संबल के तहत असंगठित मजदूर संगठन एवं आवासीय पट्टों का वितरण किया जाएगा।

 

UNEMPLOYED INDIA: मोदी राज में हुआ नौकरी का टोटा, बेरोजगार के साथ हो रहा भद्दा मजाक

स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संभागायुक्त बी एम शर्मा एवं आई जी संतोष कुमार सिंह स्टेडियम पहुंचे। उन्होने पिछले कई दिनों से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान तीस हजार वर्ग फीट के विशाल वाटर प्रूफटैंट, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, आने – जाने के रास्ते का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने कलेक्टर – एसपी को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही कर लें ताकि किसी तरह की कमी न रह सके। वहीं आईजी संतोष कुमार सिंह ने एस पी मयंक अवस्थी को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एस पी ने आवश्यक बल की मांग की। इस पर आईजी ने तीन कंपनियां अतिरिक्त भेजने पर सहमति दी।
बिग ब्रेकिंग: शिवपुरी हाइवे पर गैस टैंकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 17 टन गैस घुली हवा में, लोग घर छोड़कर भागे

निरीक्षण के दौरान डीआईजी सुधीर व्ही लॉर्ड, कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, एस पी मयंक अवस्थी, एडिशनल एस पी सुरेंद्र सिंह गौर, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, एसडीएम वीरेंद्र कटारे, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, विद्युत वितरण कंपनी, नगरपालिका समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


कमिश्रर पहुंचे मेडिकल कालेज
संभागायुक्त बी एम शर्मा ग्वालियर रोड स्थित नवनिर्मित मेडिकल कालेज पहुंचे। उन्होने इमारत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कई एंगल से बिल्ंिडग का निरीक्षण करते हुए सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।


कमिश्रर ने कालेज की प्रयोगशाला, क्लास रूम, प्रशासनिक कक्ष, रिसेप्शन आदि का निरीक्षण किया। उनके साथ मौजूद डीन डॉ राजेश गौड़ ने कालेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि १५ जून को मेडिकल कालेज भवन का लोकार्पण भी किया जा रहा है। यह कालेज 158.5 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ है।

Home / Gwalior / CM शिवराज का स्वागत करने तैयार हो रहा पीताम्बरा माई का शहर, जानिए क्या है खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो