scriptदिन निकलने से पहले पुलिस की मेवात में दबिश, 14 गिरफ्तार, कारतूस बरामद | 14 arrested in bharatpur | Patrika News
ग्वालियर

दिन निकलने से पहले पुलिस की मेवात में दबिश, 14 गिरफ्तार, कारतूस बरामद

पुलिस अधीक्षक भरतपुर कैलाश चंद्र विश्नोई के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने रविवार तड़के करीब 4.30 बजे मेवात इलाके में दबिश देकर विभिन्न मामलों में 14 जनों को गिरफ्तार किया है।

ग्वालियरAug 07, 2016 / 04:13 pm

पुलिस अधीक्षक भरतपुर कैलाश चंद्र विश्नोई के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने रविवार तड़के करीब 4.30 बजे मेवात इलाके में दबिश देकर विभिन्न मामलों में 14 जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक भरतपुर कैलाश चंद्र विश्नोई के निर्देश पर रविवार तड़के करीब 4.30 बजे चोरगढ़ी व काबान का बास में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरत लाल मीना के नेतृत्व में सीआईयू प्रभारी व थानाधिकारी सेवर लखन खटाना, थानाधिकारी खोह जलदीप, सीकरी रामेश्वर दयाल मीना, गोपालगढ़ रामसिंह यादव, द्वितीय अधिकारी डीग राम कुमार एसआई, क्यूआरटी नंबर-1 प्रभारी मंगतू सिंह एएसआई मय टीम और पुलिस लाइन के जाब्ते के साथ दबिश दी।
इस दौरान पुलिस टीम ने मिसरूप पुत्र फज्जर मेव निवासी चोरगढ़ी को एक लाख 60 हजार रुपए की डकैती के आरोप गिफ्तार किया है। वहीं असगर पुत्र इशाक मेव निवासी चोरगढी, रघुवीर पुत्र भोपत मेव निवासी चोरगढी स्टैंडिंग वारंटी, शाकिर पुत्र घम्मन मेव निवासी चोरगढी, अक्खतर पुत्र उसियाक मेव निवासी चोरगढी, मुफीद पुत्र नजीर मेव निवासी चोरगढी, भैंस चोर ताहिर पुत्र जुहुरु मेव निवासी चोरगढी, रफीक पुत्र गफ्फूर मेव निवासी काबान का वास को हत्या के प्रयास में सजा याफ़्ता, सिराज पुत्र ताहिर मेव निवासी काबान का वास, अकबर पुत्र होशियार मेव निवासी चोरगढ़ी को दस्तयाब कर प्रकरण व 151 सीआरपीसी में कुल 10 जनों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने एक कट्टा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो चोरी की मोटर साइकिल, दो चोरी की भैंस बरामद की गई है।
इसके अलावा एएसपी डीग के नेतृत्व में थानाधिकारी नगर राम निवास मीना, कैथवाड़ा भोजाराम, पहाड़ी अर्पण चौधरी, क्यूआरटी टीम-2 व पुलिस लाइन का जाब्ता के साथ गठित की गई टीम ने गांव सुन्दरावली, सारंगपुर और आरसी में दबिश देकर वांछित अपराधी सिया पुत्र किशन गुर्जर निवासी सुन्दरावली भैंस चोर, वीरेंद्र पुत्र किशन गुर्जर निवासी सुन्दरावली मय चोरी की एक मोटर साइकिल, भैस व वाहन चोर, सुन्दर पुत्र बदन सिंह गुर्जर निवासी आरसी मय अवैध कट्टा एवं खेमराज पुत्र अमरु निवासी सारंगपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों टीमों ने कुल 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दो अवैध कट्टे व 3 कारतूस, दो चोरी की भैंस तथा तीन चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों से चोरी, वाहन चोरी, लूट व डकैती तथा पशु चोरी की घटनाएं खुलने की सम्भावना है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

Home / Gwalior / दिन निकलने से पहले पुलिस की मेवात में दबिश, 14 गिरफ्तार, कारतूस बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो