scriptमहाराष्ट्र के मंत्री के सामने कांग्रेसियों ने रखी टिकट की दावेदारी | Congress meeting | Patrika News
ग्वालियर

महाराष्ट्र के मंत्री के सामने कांग्रेसियों ने रखी टिकट की दावेदारी

ग्वालियर और मुरैना विधानसभा का लिया फीडबैक

ग्वालियरJul 04, 2020 / 10:16 pm

राहुल गंगवार

Congress meeting

Congress meeting in gwalior

ग्वालियर. ग्वालियर और चंबल अंचल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस का अभी सर्वे जारी है। शनिवार को महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री सुनील केदार और ग्वालियर आए और ग्वालियर और मुरैना के संभावित प्रत्याशियों से वन टू वन बात की। टिकट मांगने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बायोडाटा और अपने समर्थकों के साथ बैठक में पहुंचे और टिकट के लिए अपनी दावेदारी की। हालांकि चुनाव प्रभारी सुनील केदार ने कहा, मैं सब की बात सुनकर वरिष्ठ नेतृत्व तक पहुंचा दूंगा और टिकट किसी को देना है इसका निर्णय सर्वे के आधार पर ही होगा। सुबह उन्होंने ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कार्यकर्ताओं और दोपहर में मुरैना विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बात की। पहले तो उन्होंने एक साथ सबकी बात सुनी उसके बाद कमरे बैठकर एक-एक करके बात की। चार घंटे तक कांग्रेस भवन पर ग्वालियर चंबल संभाग में होने वाले उपचुनाव का शहर कांग्रेस, ग्रामीण कांग्रेस, मुरैना कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडलों से अलग-अलग चर्चा करते हुए पार्टी से फीडबैक लिया। बैठक में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, मुरैना जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेष मावई, मुरैना शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा, रामनिवास रावत, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रमोहन नागोरी आदि, मप्र कंाग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक शर्मा उपस्थित थे।

…ये लोकतंत्र का कुठाराघात: केदार
ग्वालियर चंबल संभाग के विधानसभा चुनाव में प्रभारी सुनील केदार ने कहा, जनता द्वारा निवार्चित मप्र कांग्रेस सरकार को जिस तरह से गिराया गया वह लोकतंत्र पर कुठाराघात है, कमलनाथ छलकपट की राजनीति नहीं करते है। मजदूरों और गरीबों, किसानों के आंसू पोछने के बजाये अपने निजी स्वार्थ के लिये अंहकार वश कांग्रेस की सरकार गिराने वालों को सबक सिखाने के लिए ग्वालियर की जनता और कार्यकर्ताओं का साथ निभाने आया हूं। यह चुनाव अवसरवादी और आस्थावान कांग्रेस के बीच है जो अवसरवादी धोखाधड़ी करके सरकार गिराते है और जो काग्रेस कार्यकर्ता मेहनत करके सरकार बनाता है, उसपर धोखेबाज लोग कुठाराघात करते हे। अंहकार घमंड और बड़वोला बोलने वाले कांग्रेस की सरकार गिराने वाले विधानसभा उपचुनाव में जनता धराशायी करेगी, धोखेबाजों को कभी माफ नहीं किया, फिर माफ नहीं करेगी।

Home / Gwalior / महाराष्ट्र के मंत्री के सामने कांग्रेसियों ने रखी टिकट की दावेदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो