scriptकोरोना का कहर : अब जिले में दो दिन और बढ़ा टोटल लॉकडाउन, इन्हें मिली छूट | covid19 update : total lockdown in gwalior two days due to coronaviru | Patrika News
ग्वालियर

कोरोना का कहर : अब जिले में दो दिन और बढ़ा टोटल लॉकडाउन, इन्हें मिली छूट

ग्वालियर जिले में हर दिन बड़ी संख्या में मिल रहे हैं कोरोना संक्रमित

ग्वालियरJul 05, 2020 / 11:04 pm

monu sahu

covid19 update : total lockdown in gwalior two days due to coronaviru

कोरोना का कहर : अब जिले में दो दिन और बढ़ा टोटल लॉकडाउन, इन्हें मिली छूट

ग्वालियर। जिले में तेजी के साथ मिल रहे कोरोना संक्रमित को देखते हुए प्रशासन ने अब दो दिन लॉकडाउन और बढ़ा दिया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रविवार की शाम को आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि छह व सात जुलाई तक अब सभी बाजार बंद रहेंगे। दूध,ब्रेड, अंडा आदि आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को सुबह 10 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा गैस वितरण पर लगाए गए प्रतिबंध को भी छूट दी गई है। इसके साथ ही 6 जुलाई से दोपहर दो बजे तक बाजार खोलने के लिए दिया गया आदेश भी अब वापस ले लिया गया है।
coronavirus in mp : जिले में टोटल लॉकडाउन, बाजार में दिनभर रहा सन्नाटा

अब आठ जुलाई से यह आदेश प्रभावी होगा और तेरह जुलाई तक प्रतिबंध के साथ बाजार खुलेंगे। जिले की सीमा में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक प्रतिबंध जारी रहेंगे। इससे पहले गुरुवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट किशोर कान्याल ने पूरे जिले में दो दिन लॉकडाउन घोषित कर दिया था। जिसे अब दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
200 फीट गहरे कुएं में गिरा युवक, दमकलकर्मी उतरने तैयार नहीं तो नौजवानों ने बचाई जान

covid19 update : total lockdown in gwalior two days due to coronaviru
आज और कल यहां रहेगा लॉक

covid19 update : total lockdown in gwalior two days due to coronaviru
पेट्रोल पंपों को छूट
नियमित खुल रहे नगर निगम सीमा के पेट्रोल पंपों में वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप स्टेशन चौराहा और कलेक्ट्रेट के पीछे, संस्कृति फिलिंग स्टेशन कलैक्ट्रेट पहाड़ी के नीचे, ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ पेट्रोल पंप गोला का मंदिर, यश ऑटो मोबाइल गोला का मंदिर, पुलिस वेलफेयर बहोड़ापुर,एसएएफ कंपू, शारदाा फ्यूल गोला का मंदिर, सैनिक सर्विस स्टेशन रेसकोर्स रोड, मिश्रा फिलिंग स्टेशन सिटी सेंटर, इंदू फिलिंग स्टेशन गुढ़ा गुड़ी का नाका,सुदर्शन पेट्रोल पंप, हनुमान चौराहा, इंजीनियर्स सर्विस स्टेशन थाटीपुर पर समय सीमा की पाबंदी लागू नहीं है। अब इसमें रेसकोर्स रोड पर स्थित केशर फिलिंग स्टेशन को और जोड़ दिया गया है।

Home / Gwalior / कोरोना का कहर : अब जिले में दो दिन और बढ़ा टोटल लॉकडाउन, इन्हें मिली छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो