scriptकुंज विहार के बाद डीडी नगर और विनय नगर क्षेत्र भी संवेदनशील, जानिए क्या है मामला | DD Nagar and Vinay Nagar area too sensitive after Kunj Vihar, know wha | Patrika News
ग्वालियर

कुंज विहार के बाद डीडी नगर और विनय नगर क्षेत्र भी संवेदनशील, जानिए क्या है मामला

शहर के कुछ वार्ड ऐसे हैं, जो संवेदनशील हो चुके हैं। अगर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां हालात और बिगड़ सकते हैं

ग्वालियरNov 14, 2019 / 01:29 am

Rahul rai

कुंज विहार के बाद डीडी नगर और विनय नगर क्षेत्र भी संवेदनशील, जानिए क्या है मामला

कुंज विहार के बाद डीडी नगर और विनय नगर क्षेत्र भी संवेदनशील, जानिए क्या है मामला

ग्वालियर। डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे इन क्षेत्रों के लोगों में दहशत है। पहले कुंज विहार सबसे संवेदनशीन क्षेत्र था, लेकिन अब डीडी नगर और विनय नगर भी डेंगू के लिहाज से संवेदनशील हो गए हैं। बुधवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 23 मरीज डेंगू पॉजीटिव मिले हैं। एक दिन में डेंगू पीडि़तों का यह आंकड़ा इस सीजन में सबसे अधिक है।
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम इन क्षेत्रों में नजर रखे हुए है, इसके बावजूद उन्हीं क्षेत्रों में आज भी डेंगू पॉजीटिव निकल रहे हैं। शहर के कुछ वार्ड ऐसे हैं, जो संवेदनशील हो चुके हैं। अगर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां हालात और बिगड़ सकते हैं।
बुधवार को बड़ी संख्या में मरीज मिलने से नगर निगम और मलेरिया विभाग की पोल भी खुल गई है। दोनों विभाग के अधिकारियों का दावा है कि हम इन क्षेत्रों में लगातार नजर रखे हुए हैं।

अभी तक यहां सबसे ज्यादा मिले मरीज
-वार्ड- 19 में कुंज विहार, नाना नगर, आदर्श नगर में 28 मरीज
– वार्ड- 18 में डीडी नगर, शताब्दीपुरम, पिंटोपार्क में 12 मरीज
– वार्ड- 3 में विनय नगर, शब्दप्रताप आश्रम, डीआरपी लाइन में 15 मरीज
ऐसे करें डेंगू से बचाव
– घर में कूलर, फ्रीज की ट्रे, कंटेनर अन्य स्थान जहां साफ पानी जमा होता है, वहां पांच दिन में पानी को बदलते रहें।
– गमले के नीचे ट्रे और एसी की प्लेट को भी देखते रहें।
– छत पर रखा सामान जहां पा पानी जमा हो सकता है, उसे पलट कर रख दें।
– दिन में सोते समय मच्छरदानी कॉयल मेट का आदि का इस्तेमाल करें। – बच्चों को फुल कपड़े अवश्य पहचाएं।
– घरों में दरवाजे और खिड़कियों पर लोहे की जाली लगाएं।
– डेंगू की जांच रेपिड कार्ड टेंट को डेंगू ही न मानें।
– डेंगू के परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी विभाग और जिला अस्पताल में एलाइजा की प्रमाणित जांच कराएं।
लार्वा की जांच, फॉगिंग के लिए इनसे करें संपर्क
– वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम- 8435878400
– अनंत कुमार उप आयुक्त नगर निगम – 7999694616-

मनोज पाटीदार, मलेरिया अधिकारी – 9754140323

फिर जाएंगी टीमें
जिन क्षेत्रों में डेंगू के पॉजीटिव मरीज मिल रहे हैं, वहां हमारी टीमें फिर जाएंगी। लोगों को भी सहयोग करना पडेग़ा, तब ही डेंगू को खत्म कर सकते हैं।
मनोज पाटीदार, मलेरिया अधिकारी

Home / Gwalior / कुंज विहार के बाद डीडी नगर और विनय नगर क्षेत्र भी संवेदनशील, जानिए क्या है मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो