scriptआर्मी मैन बताकर ओएलएक्स पर कार का सौदा कर पेटीएम के जरिए एक लाख ठगे | Dealing a car on OLX by saying army man cheated one lakh through Paytm | Patrika News
ग्वालियर

आर्मी मैन बताकर ओएलएक्स पर कार का सौदा कर पेटीएम के जरिए एक लाख ठगे

क्राइम ब्रांच पुलिस ने दर्ज किया मामला

ग्वालियरJan 18, 2020 / 11:25 pm

Harpal chauhan

आर्मी मैन बताकर ओएलएक्स पर कार का सौदा कर पेटीएम के जरिए एक लाख ठगे

आर्मी मैन बताकर ओएलएक्स पर कार का सौदा कर पेटीएम के जरिए एक लाख ठगे

ग्वालियर। खुद को आर्मी मैन बताकर ठग ने ओएलएक्स पर कार बेचने के लिए उसका फोटो और डिटेल डाला। फिर ग्वालियर के एक युवक से सौदा तय कर विश्वास के लिए खुद के दस्तावेज भी भेजे। इसके बाद कस्टम ड्यूटी और टोल टैक्स के नाम पर पेटीएम खाते में १ लाख ५ हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जब पैसों की और मांग की तो शक हुआ। उसके भेजे दस्तावेजों की जांच की तो फर्जी निकले। फिर क्राइम ब्रांच थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक ग्राम बरा(पुरानी छावनी)निवासी जितेन्द्र गुर्जर के साथ धोखाधड़ी हुई है। जितेन्द्र ने बताया ५ दिंसबर को ओएलएक्स पर स्कार्पियों एमपी०९बीडी२६०० का विज्ञापन देखा। उस पर दिए मोबाइल नंबर पर कॉल करके कार के खरीदने की बात की। फोन अटैंड करने वाले ने कहा वह रवि कुमार प्रजापति देवपुरा बुंदी राजस्थान से है। आमी में नौकरी करता है। सौदा २.८० लाख मे तय हो गया। पैमेंट वाहन डिलेवरी के समय देनी का तय हुआ। उसने अपना आधार कार्ड की फोटो अन्य दस्तावेज वाट्सअप पर भेजे। दस्तावेज देखने के बाद वाहन की डिलेवरी करने को कहा। तब रवि ने कस्टम ड्यूटी के नाम पर पेटीएम एकांउट नंबर देकर ७ हजार रुपए मांगे। उसे रकम ट्रांसफर कर दी। ६ दिसंबर को रवि ने फोन करके कहा वाहन आर्मी कोरियर से निकल गया है, राजस्थान में खड़ा है। वाट्सअप पर बिलटी भी भेजी। फिर टोल टैकस के नाम पर ११ हजार १९९ रुपए मांगे। जो उसके पेटीएम एकांउट में ट्रांसफर कर दिए। इस तरह अन्य खर्चे बताकर १.५ लाख की रकम पेटीएम में ट्रांसफर करा ली। फिर और रुपयों की मांग करने लगा। उससे कहा पहले वाहन की डिलेवरी दो तब पैसे दूंगा। वह बोला मुरैना बॉर्डर पर वाहन रूकवा रहा है। शक होने पर बिल्टी चैक करवाई तो फर्जी निकली। इसके बाद क्राइम ब्रांच थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

Home / Gwalior / आर्मी मैन बताकर ओएलएक्स पर कार का सौदा कर पेटीएम के जरिए एक लाख ठगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो