scriptमंच पर दिखीं देश की विभिन्न संस्कृतियां | Different cultures of the country on the stage | Patrika News
ग्वालियर

मंच पर दिखीं देश की विभिन्न संस्कृतियां

आइटीएम यूनिवर्सिटी और नॉर्थ इंडिया स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नॉर्थ ईस्ट कल्चरल फेस्ट आयोजित किया गया।

ग्वालियरMar 26, 2019 / 07:08 pm

Avdhesh Shrivastava

 North East Cultural Fest

मंच पर दिखीं देश की विभिन्न संस्कृतियां

ग्वालियर. कोई पारंपरिक परिधानों में बीहू नृत्य की खूबसूरती को दर्शा रहा था, तो कोई लोकगीतों से नॉर्थ ईस्ट के संगीत को महका रहा था। वहीं कई स्टूडेंट्स नेपाली, मणिपुरी, पंजाबी और हिंदी गानों को भी गिटार के साथ परफ ॉर्म कर अपना टैलेंट साबित कर रहे थे। ये नजारा था आइटीएम यूनिवर्सिटी और नॉर्थ इंडिया स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए गए नॉर्थ ईस्ट कल्चरल फेस्ट का, जिसमें शहर में रह रहे नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ने शानदार पारंपरिक प्रस्तुतियां दी। प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टूडेंट ने उस राज्य की विशेषताएं और इतिहास के बारे में जानकारी दी। साथ ही उस राज्य की खूबसूरती, लोककला, संगीत, नृत्य को मंच पर प्रदर्शित भी किया। स्टूडेंट मीमम मोदी ने अरूणाचल प्रदेश पर, अब्दुल रज्जाक ने आसाम, संजो ने नागालैंड, डोनाल्ड ने मेघालय, सेंचुरी ने मनीपुरी, मंषुला लक्सम ने सिक्किम पर जानकारीप्रद भाषण दिया। वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत अरूणाचल प्रदेश पर कोरून ने सोलो परफॉर्मेंस दी।
खुद के लिए भी समय निकालना जरूरी: बदलते परिवेश में व्यक्ति पदार्थों को एकत्रित करने में लगा हुआ है। यदि शरीर ही साथ न दे, तो एेसे पदार्थों का हम क्या करेंगे। एेसे में जरूरी है कि हम सम्पदा एकत्रित करने के बजाए शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में ध्यान दें और इसके लिए खुद के लिए समय जरूरी है। शरीर की भाषा को समझो, स्वयं को ऊर्जावान बनाओ। तुम्हें उर्जा कहीं और से नहीं लाना, बल्कि अपने अंदर से ही मिलेगी। यह बात परम आलय ने लोगों को समझाते हुए कही। यह कार्यक्रम सन टू ह्यूमन की ओर से रंगमहल गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एेसा करने से आप ऊर्जा से ओतप्रोत हो जाओगे और ऊचाइंया छूने लगोगे। उन्होंने कहा कि अपनी सेक्स एनर्जी को बर्बाद मत करो। बच्चों के हाथ में मोबाइल जीवन घातक है। उन्हें मोबाइल न दें।

Home / Gwalior / मंच पर दिखीं देश की विभिन्न संस्कृतियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो