scriptजिला सहकारी बैंक के पास समिति प्रबंधकों को वेतन देने का भी रुपया नहीं | District Cooperative Bank does not even have money to pay salaries to | Patrika News
ग्वालियर

जिला सहकारी बैंक के पास समिति प्रबंधकों को वेतन देने का भी रुपया नहीं

नए समिति प्रबंधकों न भेजने की मांग की

ग्वालियरDec 09, 2023 / 11:21 am

Balbir Rawat

जिला सहकारी बैंक के पास समिति प्रबंधकों को वेतन देने का भी रुपया नहीं

जिला सहकारी बैंक के पास समिति प्रबंधकों को वेतन देने का भी रुपया नहीं

ग्वालियर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित ग्वालियर की माली हालत खराब हो चुकी है। इस बैंक के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए फंड नहीं है। इस हालत को देखते हुए नए समिति प्रबंधकों न भेजने की मांग की है। बैंक का तर्क है कि उन्हें वेतन देने के लिए पैसा नहीं है।
बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपैक्स बैंक को पत्र लिखा है। उन्होंने अवगत कराया है कि आईबीपीएस के माध्यम से नए समिति प्रबंधकों का चयन हुआ है। सूची सहित नियुक्ति आदेश बैंक को भेजा जा रहा है। यह बैंक कमजोर हालत में है। बैंक आरबीआई एक्ट का भी पालन नहीं कर पा रही है। बैंक की नेटवर्थ 19.18 करोड़ है। वर्तमान हानि 222 करोड़ की है। बैंक का एनपीए 38.46 करोड़ है। इस स्थिति में बैंक में समिति प्रबंधकों को नियुक्ति दी जाती है तो उन्हें वेतन भुगतान नहीं हो सकेगा। क्योंकि आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है।

Hindi News/ Gwalior / जिला सहकारी बैंक के पास समिति प्रबंधकों को वेतन देने का भी रुपया नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो