scriptजिला न्यायालय के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया शुरु, | district court gwalior | Patrika News
ग्वालियर

जिला न्यायालय के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया शुरु,

एक करोड दस्तावेज कम्प्यूटर में किए सुरक्षिततीन करोड पेज होना है स्केन, सभी दस्तावेज स्केन होने के बाद ऑन लाइन आवेदन कर मिल सकेगी जानकारी

ग्वालियरFeb 25, 2020 / 10:00 pm

Rajendra Talegaonkar

जिला न्यायालय के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया शुरु,

जिला न्यायालय के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया शुरु,,जिला न्यायालय के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया शुरु,,जिला न्यायालय के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया शुरु,

ग्वालियर। जिला न्यायालय एवं सत्र न्यायालय में डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसके लिए न्यायालय की फाइलों को स्केन कर सर्वर में सुरक्षित करने का काम चल रहा है। अब तक एक करोड से अधिक दस्तावेजों को स्केन किया जा चुका है। कुल तीन करोड दस्तावेज इसके लिए स्केन किए जाने हैं। इस कार्य को एक साल लगने की संभावना है। इसके बाद उच्चन्यायालय की वेबसाइट से इस संबंध में जानकारी ली जा सकती है। डिजिटलाइजेशन की प्रकिया पूरी होने के साथ ही दस्तावेजों को ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रकिया भी प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन करके दस्तावेजों को प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद फाइल के न मिलने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। न्यायालय में दस्तावेजों की जांच का काम रिटायर हो चुके बाबू कर रहे हैं। डिजिटलाइजेशन के बाद फाइलों के फटने से उनके इधर-उधर हो जाने या खो जाने के कारण काफी दिक्कते आती थीं। लेकिन अब पूरी फाइल ही कंप्यूटर में सुरक्षित हो जाएगी इसके बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी। वहीं उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में जब कोई प्रकरण जाता है तो वहां जिला न्यायालय से फाइल भेजी जाती है,इसमें काफी समय लगता है। डिजिटलाइजेशन होने के बाद यह परेशानी भी दूर हो जाएगी। फिर फाइल को वहां भेजने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Home / Gwalior / जिला न्यायालय के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया शुरु,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो