ग्वालियर

डिवाइडर बनाया पर सडक़ क्रॉस करने नहीं छोड़ी जगह

परेशानी झेल रहे लोगों का कहना है कि इंदिरा नगर के सामने बनना चाहिए था क्रॉस पॉइंट

ग्वालियरOct 22, 2020 / 08:57 pm

prashant sharma

डिवाइडर बनाया पर सडक़ क्रॉस करने नहीं छोड़ी जगह

ग्वालियर. चार शहर का नाका चौराहे से सागरताल के लिए जाने वाली सडक़ पर कुछ दिनों पहले ही डिवाइडर बनाया गया है, लेकिन चार शहर का नाका चौराहा से अगर किसी को इंदिरा नगर, प्रसाद नगर, गणेश कॉलोनी आदि कॉलोनियों में जाना है तो सडक़ पर डिवाइडर बनने के कारण कहीं भी सडक़ क्रॉस करने के लिए जगह नहीं छोड़ी गई है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। चार शहर के नाका चौराहा से करीब 700-800 मीटर दूर जाकर फिर यू-टर्न लेकर ही आप इंदरा नगर, प्रसाद नगर आदि कॉलोनी में पहुंच सकते हैं। जिसमें लोगों का समय तो बर्बाद होता ही है, साथ ही पेट्रोल कर खपत भी बढ़ जाती है। करीब 2 फीट की ऊंचाई के बनाए गए डिवाइडर को अगर पार करना है तो उस पर चढकऱ ही सडक़ पार की जा सकती है, नहीं तो फिर 500 मीटर चलकर जाओ और जहां डिवाइडर में क्रॉस पॉइंट बनाया गया है, उससे सडक़ पार करो तो समय की बर्बादी भी होती है साथ ही परेशान भी होना पड़ता है।
डिवाइडर के ऊपर से ही सडक़ पार करनी पड़ती है

कई लोगों को डिवाइडर के ऊपर से ही सडक़ पार करनी पड़ती है, जिससे लोगों के चोटिल होने की आशंका ज्यादा रहती है। पैदल राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मयंक, प्रसाद नगर, चार शहर का नाका

Home / Gwalior / डिवाइडर बनाया पर सडक़ क्रॉस करने नहीं छोड़ी जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.