bell-icon-header
ग्वालियर

डरावनी स्पीड: हर घंटे मिल रहे है 25 नए मरीज, अब सामान्य सर्दी-खांसी को हल्के में न लें

-नौ दिनों में 126 में से अधिकांश को नहीं है लक्षण

ग्वालियरJan 05, 2022 / 04:44 pm

Astha Awasthi

ग्वालियर। कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसमें हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस बार तीसरी में लहर में खास बात यह हो रही है कि सर्दी, खांसी जुखाम वाले लोगों को भी कोरोना ने घेर लिया है। हालात यह हो गए हैं कि हर दिन पॉजिटिव मरीजों में सामान्य तौर पर कोरोना जैसे लक्षण सामने ही नहीं आ रहे हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या 27 दिसंबर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। इसके हिसाब से 9 दिनों में 126 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं, लेकिन कोरोना के लक्षण अधिकांश में नहीं लोग बाहर से आने वालों के साथ है। इन लोगों को सिर्फ हल्की सी कई लोगों में लक्षण ही नही है। सर्दी, खांसी ही है। उसके बावजूद भी यह लोग पॉजिटिव हो गए है।

जनवरी के शुरुआत में कोरोना की रफ्तार चौंकाने वाली है। दिसंबर में एक दिन में जितने औसत केस आ रहे थे, उतने अब हर घंटे आ रहे हैं। दिसंबर में औसत 29 केस एक दिन में आए हैं। जनवरी के चार दिन की रिपोर्ट देखें तो हर घंटे औसत 26 केस निकल रहे हैं।

संपर्क में आने से हुए पॉजिटिव

सोमवार को जनकगंज डिस्पेंसरी में एक डॉक्टर संक्रमित हुए। उनके संपर्क वाले तीन लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मंगलवार को आई है। इन लोगों में कोई भी लक्षण तक नहीं है। इसके साथ ही एसपी ऑफिस में सभी कर्मचारियों को सिर्फ सर्दी, खांसी, जुखाम है। इसके साथ कई लोग बाहर से आने वालों के लोगों के साथ संपर्क में आए हैं, लेकिन लक्षण नहीं हैं।

इनका कहना है

इस बार नहीं है। सिर्फ सामान्य इस बार कोरोना के मरीजों में मरीज ही ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में सर्दी, खांसी और जुखाम बुखार को हल्के में न लें। तुंरत जांच करा लें। वहीं इस बार कोरोना से ज्यादा नुकसान होने वाला नहीं है, लेकिन सावधानी रखना है।

डॉ. अजयपाल सिंह, मेडिसिन जीआरएमसी

यह जरूर समझ लें

-पहली और दूसरी लहर में जब डेल्टा वैरिएंट सामने आया था। उस समय कोविड के 100 मरीजों में से 20 लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी।
– इस बार 100 में से सिर्फ 2 से 3 लोगों को ही बड़ी मुश्किल से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी।
– इस संक्रमण का असर लोगों के फेफड़ों तक नहीं पहुंचेगा। इस बार लोग ज्यादा सीरियस भी नहीं होंगे। लेकिन सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा।

Hindi News / Gwalior / डरावनी स्पीड: हर घंटे मिल रहे है 25 नए मरीज, अब सामान्य सर्दी-खांसी को हल्के में न लें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.