scriptईडीएम नाइट ने बढ़ाई हार्टबीट | EDM Night Extends Heartbeat | Patrika News
ग्वालियर

ईडीएम नाइट ने बढ़ाई हार्टबीट

यंगस्टर्स का इंतजार उस समय थम गया, जब स्पेन के जॉर्ज लीओन ने स्टेज संभालते ही हॉलीवुड एंड बॉलीवुड सॉन्ग्स को प्ले किया। इसके बाद युवाओं में जो शुरूर चढ़ा, वह देर रात जाकर थमा। मौका था एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित ईडीएम नाइट एमिक्रोमा-2019 का।

ग्वालियरFeb 14, 2019 / 07:52 pm

Harish kushwah

EDM Night

EDM Night

ग्वालियर. यंगस्टर्स का इंतजार उस समय थम गया, जब स्पेन के जॉर्ज लीओन ने स्टेज संभालते ही हॉलीवुड एंड बॉलीवुड सॉन्ग्स को प्ले किया। इसके बाद युवाओं में जो शुरूर चढ़ा, वह देर रात जाकर थमा। मौका था एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित ईडीएम नाइट एमिक्रोमा-2019 का। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर लेफ्टीनेंट जनरल वीके शर्मा, प्रो. वाइस चांसलर प्रो. एमपी कौशिक, रजिस्ट्रार राजेश जैन, निदेशक एसेट मेजर जनरल एससी जैन, को-आर्डिनेटर डॉ. नासिर खान उपस्थित रहे।
एमिटी पनाचे फैशन शो में एमिटी के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट कर हर एक का दिल जीता। स्लीक और रेट्रो थीम पर यंगस्टर्स रैम्प पर कैटवॉक किया।

स्लीक थीम में विनर महक तोलानी, युवराज संधू फर्स्ट और रेट्रो में सोनम यादव, हर्ष प्रताप सिंह भदौरिया फर्स्ट रहे। वहीं भव्या शिवहरे को एमिटी अपाचे रनरअप से नवाजा गया।
3500 स्टूडेंट्स ने लिया भाग

इस दौरान नुक्कड़ नाटक, पेपर लेस कुकिंग, मॉडल मेकिंग सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस दौरान 3500 छात्रों ने विभिन्न विभागों की ओर से 50 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
फेयर में 105 स्टूडेंट्स को मिले ऑफर लेटर

ग्वालियर. एसएलपी कॉलेज में बुधवार को कॅरियर अवसर मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 18 कम्पनियों ने शिरकत की। मेले में कुल 412 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 105 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हुआ। इंटरव्यू के बाद उन्हें कम्पनियों ने ऑफर लेटर दिए। कार्यक्र म में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल जीएस तंवर कीर्ति चक्र एवं विशिष्ट अतिथि रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक पवन कुमार मिमटे उपस्थित रहे। मेला में विभिन्न कॉलेजेस के स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान उन्हें कॅरियर बनाने के मूल मंत्र बताए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो