scriptLok Sabha Elections 2024: रैलियों औऱ रोड शो में कांग्रेस से 130 प्रतिशत आगे BJP, देखें डेटा | Lok sabha Elections 2024 congress BJP rally Road show data Rahul Gandhi PM Modi Amit Shah Priyanka Gandhi | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: रैलियों औऱ रोड शो में कांग्रेस से 130 प्रतिशत आगे BJP, देखें डेटा

Lok Sabha Elections: भाजपा के स्टार प्रचारकों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैलियों और रोड शो के आंकड़े की तुलना कांग्रेस के स्टार प्रचारकों वायनाड से सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैलियों और रोड शो के आंकड़े से करें तो पता चलता है कि अकेले पीएम मोदी, राहुल गांधी की तुलना में दोगुनी से ज्यादा जनसभाएं कर चुके हैं।

नई दिल्लीMay 11, 2024 / 07:25 am

Akash Sharma

BJP Vs Congress
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में भाजपा और कांग्रेस की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का तीखापन जिस तरह दूसरे चरण के मतदान के बाद बीते कुछ दिनों में स्टार प्रचारकों के भाषणों में मतदाताओं ने महसूस किया है, ठीक उसी तरह तीसरे चरण के तहत प्रचार के आखिरी दिन तक हुईं चुनावी रैलियों का आंकड़ा भी राजनीतिक तापमान की तरह तेजी से चढ़ा है। पहले चरण में 79 और दूसरे चरण में 63 के बाद तीसरे चरण में प्रचार अवधि पहले चरण की तुलना में 7 दिन कम रहने के बावजूद मोदी-शाह और राहुल-प्रियंका की रैलियों का आंकड़ा 86 को छू गया।

दूसरे चरण में अमित शाह और प्रियंका गांधी आगे

कांग्रेस की 69 रैली-रोड शो के सामने भाजपा 159 रैली-रोड शो के साथ 130 प्रतिशत आगे रही। पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों को क्रमशः 18, 7 और 11 दिन प्रचार के लिए मिले। इस दौरान यदि भाजपा के स्टार प्रचारकों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैलियों और रोड शो के आंकड़े की तुलना कांग्रेस के स्टार प्रचारकों वायनाड से सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैलियों और रोड शो के आंकड़े से करें तो पता चलता है कि अकेले पीएम मोदी, राहुल गांधी की तुलना में दोगुनी से ज्यादा जनसभाएं कर चुके हैं। यहां तक कि राहुल और प्रियंका दोनों की रैलियों के जोड़ से अलग-अलग मोदी और शाह की रैलियां भी ज्यादा रही हैं। रैलियों के आंकड़े बताते हैं कि दूसरे चरण में पीएम मोदी और राहुल गांधी पीछे रहे जबकि अमित शाह और प्रियंका गांधी जनसभाओं को संबोधित करने में आगे रहे। बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की 17 मार्च को हुई और चुनाव अभियान 31 मार्च से शुरू हुआ।

18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रैलियां और रोड शो

31 मार्च से तीसरे चरण के तहत प्रचार के आखिरी दिन 5 मई तक का डेटा यहां देखे-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 83
कांग्रेस नेता व वायनाड सांसद राहुल गांधी 40

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 66

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 29

प्रचार अवधि : नरेन्द्र मोदी अमित शाह राहुल गांधी प्रियंका गांधी = कुल
पहला चरण – 18 दिनः 31 मार्च से 31 18 21 9 = 79

दूसरा चरण – 7 दिनः 18 से 24 अप्रेल 16 29 08 10 = 63

तीसरा चरण – 11 दिनः 25 अप्रेल से 5 मई 36 29 11 10 = 86
कुल 83 76 40 = 29

मोदी-शाह बनाम राहुल-प्रियंका 

159 बनाम 69

फोकसः भाजपा का उत्तरी राज्यों तो कांग्रेस का दक्षिण राज्यों पर

प्रधानमंत्री की 17 प्रतिशत रैलियां प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों यानी केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में हुईं, जबकि 40 प्रतिशत रैलियां उत्तर भारत के हिंदी-भाषी राज्यों में। इसी तरह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अधिकांश रैलियां उत्तर भारत में हुईं। दूसरी तरफ राहुल गांधी की 58 प्रतिशत और प्रियंका गांधी की 33 प्रतिशत रैलियां दक्षिणी राज्यों में हुई हैं। राहुल गांधी की 13 और प्रियंका गांधी की 6 यानी सबसे ज्यादा रैलियां केरल में हुईं।

पीएम की प्रतिदिन रैलियां बढ़ीं, राहुल की घटीं

प्रतिदिन रैलियों का औसत प्रतिशत यहां देखें-

पहला चरण दूसरा चरण तीसरा चरण

पीएम मोदी 1.72% 2.28% 3.27%

राहुल गांधी 1.16% 1.14% 1.00%
अमित शाह 1.00% 2.71% 2.63%

Hindi News/ National News / Lok Sabha Elections 2024: रैलियों औऱ रोड शो में कांग्रेस से 130 प्रतिशत आगे BJP, देखें डेटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो