scriptIndian navy के बेड़े में शामिल दो डोर्नियर 228 विमान… देखें वाटर कैनन सैल्युट | Patrika News
चेन्नई

Indian navy के बेड़े में शामिल दो डोर्नियर 228 विमान… देखें वाटर कैनन सैल्युट

Indian navy भारतीय तटरक्षक बल के पूर्वी कमान के बेड़े में बुधवार को दो अत्याधुनिक डोर्नियर 228 विमान जुड़ गए। इन विमानों को एचएएल (टीएडी), कानपुर में नवीनतम एवियोनिक्स के साथ उन्नत किया गया है। ये विमान कानपुर से चेन्नई पहुंचे।

चेन्नईMay 23, 2024 / 01:15 am

Satish Sharma

indian navy
1/4
खूबी... अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम और प्राथमिक सेंसर की स्थापना
indian navy
2/4
खूबी... समुद्री क्षेत्र गश्ती, तटीय निगरानी, खोज और बचाव, सशस्त्र हस्तक्षेप जैसे कार्य में अधिक प्रभावी
indian navy
3/4
खूबी... उन्नत डोर्नियर विमान में नए पांच-ब्लेड वाले प्रोपेलर, ग्लास कॉकपिट, 12.7 एमएम एवी गन, सैटेलाइट संचार प्रणाली
indian navy
4/4
आगमन पर उनका पारंपरिक वाटर कैनन सैल्युट के साथ स्वागत किया गया। आइसीजी डोर्नियर विमानों का मिडलाइफ अपग्रेड (एमएलयू) एचएएल, कानपुर में किया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Chennai / Indian navy के बेड़े में शामिल दो डोर्नियर 228 विमान… देखें वाटर कैनन सैल्युट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.