ग्वालियर

शिक्षा सिखाती है मानवीय मूल्यों के साथ जीवन जीना

आइटीएम में फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम
 

ग्वालियरJan 22, 2020 / 12:25 am

prashant sharma

शिक्षा सिखाती है मानवीय मूल्यों के साथ जीवन जीना

ग्वालियर. वर्तमान परिदृश्य में एक शिक्षक की बहुत जिम्मेदारियां है, जिसको ईमानदारी से निभाना बहुत आवश्यक है। एक स्टूडेंट के लिए शिक्षक, शिक्षण व्यवस्था, समाज एवं अभिभावक चार महत्वपूर्ण स्तंभ है।
शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है कि व्यक्ति मानवीय मूल्यों के साथ अपने जीवन का निर्वाह कर सके। एक व्यक्ति के लिए सम्बंध एवं सुविधा दोनों का समावेश होना चाहिए। बिना सुविधा एवं संबंधों के जीवन में खुशियां संभव नहीं। यह कहना था फि रोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रायबरेली के एक्सपर्ट प्रो. मोहित श्रीवास्तव का, वे आइटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे। प्रो. परीक्षित आटवाल ने कहा कि व्यक्ति हमेशा विचार करके व्यवहार या कोई काम करता है। जिस पर संवेदनाओं का विशेष प्रभाव पड़ता है। एक व्यक्ति के लिए अच्छी समझ का होना अति आवश्यक है। स्वयं की समझ ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाती है। प्रो. मीनाक्षी मजूमदार ने बताया कि यह एफ डीपी तीन दिन तक चलेगी।
जिसके अंतर्गत कुल 15 सत्र आयोजित होंगे।

Home / Gwalior / शिक्षा सिखाती है मानवीय मूल्यों के साथ जीवन जीना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.