scriptसावधान: साल 2018 से भी ज्यादा घातक हुआ डेंगू, अभी तक 527 बच्चे डेंगू का शिकार | effect of dengue has increased faster this years | Patrika News
ग्वालियर

सावधान: साल 2018 से भी ज्यादा घातक हुआ डेंगू, अभी तक 527 बच्चे डेंगू का शिकार

ऐसे में आने वाले समय में डेंगू विकराल रूप धारण कर सकता है….

ग्वालियरOct 21, 2021 / 04:59 pm

Ashtha Awasthi

Wherever the corona spread, dengue was spreading there

dengue

ग्वालियर। डेंगू का असर पिछले वर्षों की तुलना में इस बार तेजी से बढ़ा है। इसमें अक्टूबर के महीने में ही अभी तक पिछले कई वर्षों के आंकड़ों से ज्यादा संख्या आ चुकी है। इस बार खास बात यह है कि शहर के कई क्षेत्रों में तेजी से डेंगू का असर देखने को मिल रहा है। एक ही दिन में 105 मरीज आने के बाद अब स्थिति तेजी से बदली है। अभी तक 527 बच्चे डेंगू के शिकार हो गए हैं। ऐसे में आने वाले समय में डेंगू विकराल रूप धारण कर सकता है।

2020 में थमा था डेंगू का प्रकोप : पिछले वर्ष 2020 में कोरोना के चलते डेंगू की बीमारी लोगों को नहीं हुई। उस वर्ष जिसको भी थोड़ी बहुत तबियत खराब लगी तो कोरोना की जांच कराई गई। इससे लोग डेंगू को भूलकर कोरोना में ही लगे रहे।

डेंगू के 11 नए मरीज निकले

डेंगू के मरीजों की संख्या इन दिनों बढ़ती ही जा रही है। इसके चलते बुधवार को 11 नए मरीज सामने आए हैं। जिला अस्पताल मुरार में 22 संदिग्ध में से 11 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ जीआरएमसी में बुधवार को डेंगू के सैंपलों की जांच नहीं हुई। इन सैंपलों को मिलाकर अब तक जिले में डेंगू के 918 मरीज हो चुके है। इसमें एक ही दिन में सबसे ज्यादा मरीज मंगलवार को 105 आ चुके हैं।

पिछले वर्षों में अक्टूबर के आंकड़े

साल- मरीज
2017- 132

2018- 601

2019- 129

2020- 00

2021- 626

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x84zu5s
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो