scriptपहली बार शराब दुकानों के बढ़ी रेट के साथ आए टेंडर | Excise Department Gwalior | Patrika News
ग्वालियर

पहली बार शराब दुकानों के बढ़ी रेट के साथ आए टेंडर

गत वर्ष से 13 करोड़ रुपए अधिक आए ऑफर

ग्वालियरJun 27, 2020 / 12:38 am

राहुल गंगवार

Excise Department Gwalior

Excise Department Gwalior

ग्वालियर. ग्वालियर जिले की 113 शराब दुकानों के लिए पहली बार शुक्रवार को गत वर्ष से इस वर्ष 13 करोड़ रुपए अधिक का ऑफर आया है। इससे पहले आबकारी विभाग ने जो टेंडर प्रक्रिया आयोजित की थी उसमें 17 फीसदी से कम रेट आए थे। इसलिए विभाग ने री-टेंडर किए थे। आबकारी विभाग को इस बार उम्मीद है कि दुकानों के ठेके हो जाएंगे।

शुक्रवार को ग्वालियर के दोनों पर जो टेंडर आए उनकी उच्चतम बोली 206 करोड़ रुपए थी जो लगभग 45 करोड़ अधिक थी। ग्वालियर पश्चिम समूह की 59 शराब दुकानों एक टेंडर आया। उच्चतम ऑफर 126 करोड़ 51 लाख जो ऑफर से करीब 25 करोड़ रुपए अधिक है। जबकि गत वर्ष 2019-20 के वार्षिक मूल्य 120 करोड़ 39 लाख से 6 करोड़ रुपए अधिक है। ग्वालियर पूर्व में इसी कंपनी ने उच्चतम ऑफर124 करोड़ 50 लाख रुपए से 20 करोड़ रुपए अधिक की बोली लगाई। यह बोली गत वर्ष के वार्षिक मूल्य 118 करोड़ 47 लाख से 6 करोड़ रुपए अधिक है। इसके अतिरिक्त ग्वालियर जिले की पहली इम्र्पोटेट विदेशी मदिरा दुकान से 76 लाख से अधिक का अतिरिक्त राजस्व का ऑफर मिला है।

सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया, ग्वालियर जिले में विगत वर्ष 2019-20 के वार्षिक कुल मूल्य 238 करोड़ के विरुद्ध इस वर्ष 2020-21 में शासन को 252 करोड़ रुपए में लगभग 13 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व का उच्चतम ऑफर जिला समिति को मिला है। उन्होंने बताया, शराब ठेकेदारों द्वारा वर्ष 2020-21 के लाइसेंस सरेंडर करने के बाद पहली री-टेंडर में अधिक ऑफर मूल्य मिली है। यह प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया है उम्मीद है फाइनल हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो