scriptभतीजी की 5 लाख की एफडी पर फूफा ने लिया लोन, विड्रॉल कराने पहुंचे तब खुला राज | FIFA took loan on the niece's FD of 5 lakhs, when the secret came to w | Patrika News
ग्वालियर

भतीजी की 5 लाख की एफडी पर फूफा ने लिया लोन, विड्रॉल कराने पहुंचे तब खुला राज

फूफा के खिलाफ चार सौ बीसी का दर्ज कराया मामला

ग्वालियरDec 10, 2019 / 08:07 pm

Harpal chauhan

भतीजी की 5 लाख की एफडी पर फूफा ने लिया लोन, विड्रॉल कराने पहुंचे तब खुला राज

भतीजी की 5 लाख की एफडी पर फूफा ने लिया लोन, विड्रॉल कराने पहुंचे तब खुला राज

ग्वालियर। जरूरत के वक्त पैसों की समस्या खड़ी न हो, इसलिए ठेकेदार की पत्नी ने पांच लाख की बैंक में एफडी करा दी। एफडी के बारे में पत्नी के फूफा को उन्होंने धोखाधड़ी करके उस एफडी पर लोन ले लिया। पैसों की जरूरत पड़ी तो ठेकेदार एफडी को विड्रॉल कराने बैंक पहुंचा। पता चला कि उस एफडी पर तो लोन ले रखा है। यह सुनकर वह दंग रह गया। लोन लेने वाले का नाम पूछा तो पत्नी का फूफा निकला। यह पता चलने पर फूफा से रकम लौटाने को कहा। पहले तो वह टालता रहा, बाद में पैसे देने से मुकर गया। परेशान होकर महिला ग्वालियर थाने पहुंची और धोखाधड़ी की एफआइआर कराई। पुलिस के मुताबिक हनुमान नगर निवासी मंजू पत्नी सुधीर किरार के साथ धोखाधड़ी हुई है। सुधीर ठेकेदारी करता है। कुछ साल पहले पत्नी के नाम से तानसेन नगर स्थित एसबीआई बैंक में पांच लाख की एफडी कराई। कुछ दिन पहले पैसों की जरूरत पड़ी तो सुधीर एफडी को विड्रॉल कराने बैंक पहुंचा। बैंक अधिकारी से बात की तो पता चला कि उस एफडी पर तो पत्नी के फूफा करण सिंह किरार ने लोन ले रखा है। लोन न चुकाने पर एफडी मर्ज कर ली गई है। करन ने पैसे नहीं लौटाए तो मंजू की शिकायत पर ग्वालियर थाने में करन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो