scriptठग ने कहा भाई पैसे नहीं निकल रहे हैं और… | Fraud by changing the card at the ATM | Patrika News
ग्वालियर

ठग ने कहा भाई पैसे नहीं निकल रहे हैं और…

ठग ने मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकाल लिए

ग्वालियरJul 08, 2018 / 08:03 pm

राजेश श्रीवास्तव

atm

ठग ने कहा भाई पैसे नहीं निकल रहे हैं और…

ग्वालियर . एसएफ के सिपाही अतेन्द्र सिंह रावत का एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने मदद के नाम पर 123०० रुपए निकाल लिए। अतेन्द्र 14वीं बटालियन में सिपाही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 4 जुलाई को भाई राघवेंद्र को एटीएम कार्ड देकर गुढ़ागुढ़ी का नाका स्थित अचलेश्वर मिष्ठान भंडार के सामने एटीएम बूथ पर भेजा। सुबह 10 बजे के करीब वहां पर उसे एक युवक ने उससे कहा, वह पैसे निकालने में मदद कर देता है। बातों में आकर भाई ने उसे कार्ड दे दिया मौका मिलने पर ठग ने कार्ड बदलकर भाई से कहा पैसे नहीं निकल रहे हैं जिस पर भाई घर आ गया और मुझे दे दिया। दोपहर 2.30 बजे के बाद अतेन्द्र के मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें खाते से 12300 रुपए निकल गए थे तब ठगी का पता चला। ठग ने साढ़े चार घंटे बाद नाकाचंद्रवदनी स्थित एटीएम से रकम उड़ाई है। पुलिस एटीएम के बूथ में लगे कैमरे से ठग की पहचान में जुट गई है।

इंजीनियर की पत्नी का पर्स ले भागे बाइक सवार बदमाश


बाइक सवार बदमाशों ने २४ घंटे में दूसरी लूट की वारदात कर पुलिस को चुनौती दे डाली। इस बार इंजीनियर की पत्नी का पर्स लूट लिया। पर्स में ९०० रुपए और घर की चाबियां रखी थी। महिला मदद के लिए चिल्लाई लेकिन जब तक लोगों को माजरा समझ में आता बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे। लूट की वारदात नेहरू कॉलोनी थाटीपुर में सुनीता जैन के साथ हुई। सुनीता के पति एचसी जैन भोपाल में इंजीनियर है। सुनीता और उनकी बेटी बेतवा अपार्टमेंट में रहती है। शाम को वह बेटी के साथ डेयरी से दूध लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स लूट लिया। इससे पहले शुक्रवार की रात थाटीपुर इलाके में ही गोविंदपुरी निवासी ललिता ओझा का बाइक सवार बदमाश पर्स लूटकर लेजा चुके है। लूट का पता चलते ही टीआई रविन्द्र गुर्जर मौके पर पहुंचे लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग सका।

Home / Gwalior / ठग ने कहा भाई पैसे नहीं निकल रहे हैं और…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो