scriptलखनऊ से कुछ दूर इन 5 जगहों पर मारे ट्रिप | 5 places near Lucknow to hangout with friends | Patrika News
ट्रेवल

लखनऊ से कुछ दूर इन 5 जगहों पर मारे ट्रिप

पेश है एक लिस्ट जिसमें हमने बताया है कि शहर से कुछ-कुछ दूरी पर ऐसी कौन सी जगह हैं जहां आप जा सकते हैं।

Jan 08, 2016 / 08:20 am

Abhishek Gupta

लखनऊ. सैर-सपाटा किसे पसंद नहीं हैं, लेकिन बार-बार एक ही जगह घूमने से कोई भी बोर हो सकता है। ऐसे में शहर से बाहर जाना एक अच्छा विकल्प है। लखनऊ वासियों के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की हैं जिसमें हमने बताया है कि शहर से कुछ-कुछ दूरी पर ऐसी कौन सी जगह हैं जहां वो जा सकते हैं।

इन जगहों पर आप आराम से अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ सफर का लुफ्त उठा सकते हैं। तो जानिए वो कौन से ऐसे शहर या जगह है जहां आप अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं-

Nainital

नैनीताल- खूबसूरत पहाड़, लोकप्रिय मंदिर, साफ-सुथरे झील और हर तरफ हरियाली- ये सब चीजें नैनीताल को आकर्षण का केंद्र बनाती हैं। नैनीताल अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। और हर साल सैलानियों का आगमन यहां जारी रहता है। आप यहां पर बोट राइड का आनंद भी उठा सकते हैं।

Chitrakoot

चित्रकूट- लखनऊ से 230 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश में स्थित चित्रकूट में मुख्य आकर्षण रामघाट, कमड़गिरी, भरत मिलाप मंदिर, हंदुमन धारा और भरत कूप हैं जहां पर हर समय सैलानियों का तांता लगा रहता है। धार्मिक स्थलों के लिए महत्व रखता चित्रकूट आयुर्वेद और योग के लिए भी जाना जाता है।

Ayodhya

आयोध्या- भगवान राम की जन्मभूमि आयोध्या हिंदुओं का श्रद्धेय स्थल है वहीं करीब दो दशक से राजनीतिक और धार्मिक कारणों की वजह से ये चर्चा का विषय भी बना हुआ है। लेकिन घूमने-फिरने की अगर बात की जाए तो यहां पर हनुमान गड़ही, नागेश्वर मंदिर, रामकथा म्यूजियम, दशरथ महल जैसी जगह परफेक्ट है। लखनऊ से आयोध्या की दूरी मात्र 134 कि.मी है।

Agra

आगरा- बताने की जरूरत नहीं कि आगारा का ताज महल दुनिया भर में मशहूर है । इसके अलावा भी कई खूबसूरत मकबरे और किले हैं जो लोगों को यहां तक खींचे लाते हैं।

Gwalior

ग्वालियर-
मध्य प्रदेश के ग्वालियर
मध्ययुगीन पहाड़ी किला के लिए लोकप्रिय है। ऊंची-ऊंची इमारतों से घिरा हुआ ये किला कई खूबसूरत पैलेसेस और मंदिरों को एक साथ जोड़ता है। देश के कोने-कोने से लोग यहां पर वास्तु चमत्कार और राजसी भव्यता को देखने भी आते हैं।

Home / Travel / लखनऊ से कुछ दूर इन 5 जगहों पर मारे ट्रिप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो