scriptसाइकिलिंग करने पहुंचते हैं फ्लाइट से, 23000 किमी राइड कर बनाएंगे वल्र्ड रिकॉर्ड | From cycling to flying, we will make world records by riding 23000 km | Patrika News
ग्वालियर

साइकिलिंग करने पहुंचते हैं फ्लाइट से, 23000 किमी राइड कर बनाएंगे वल्र्ड रिकॉर्ड

अभी तक 14 एसआर कर चुके पूरी, 30 अक्टूबर तक 16 एसआर पूरी कर बनाने का लक्ष्यएक एसआर में होते हैं 1500 किमी, शहर के पांच लोगों ने पूरी की वन एसआर

ग्वालियरOct 15, 2019 / 12:09 pm

Mahesh Gupta

साइकिलिंग करने पहुंचते हैं फ्लाइट से, 23000 किमी राइड कर बनाएंगे वल्र्ड रिकॉर्ड

साइकिलिंग करने पहुंचते हैं फ्लाइट से, 23000 किमी राइड कर बनाएंगे वल्र्ड रिकॉर्ड

मेरा बचपन से ही लक्ष्य कुछ अलग करने का था। मुझे घूमने का शौक था, जिसे मैंने अपनी पहचान बनाने के लिए साइकिलिंग का सहारा लिया। देशभर में हो रही साइकिल राइड तक पहुंचने के लिए समय कम लगे, इसके लिए ऑफिस से एक दिन की छुट्टी लेता हूं। शटर्डे और संडे मेरा ऑफ रहता है। फ्लाइट से डेस्टिनेशन तक पहुंचता हूं और उसी दिन राइड शुरू कर दूसरे दिन खत्म करता हूं। यह काफी चैलेंजिंग है, लेकिन मेरी जिद्द से ज्यादा नहीं। मैं अक्टूबर लास्ट तक 16 एसआर (सुपर रेंडोनियर) पूरी कर वल्र्ड रिकॉर्ड बना लूंगा। यह कहना है सूरत में जॉब कर रहे शांतनु चक्रवर्ती का, जो पेशे से इंजीनियर हैं। वह ग्वालियर साइकिल रेंजर, ओडेक्स फ्रांस की ओर से आयोजित ‘चंबल फतेहÓ राइड में पार्टिसिपेट करने ग्वालियर आए थे।

शहर के 5 लोगों ने पूरा किया वन एसआर
ग्वालियर साइकिल रेंजर द्वारा 13 अक्टूबर की सुबह 4 बजे राइड शुरू की गई, जो जयपुर के समीप दोसा से होकर 14 अक्टूबर को शाम 7 बजे ग्वालियर लौटे। इनमें शांतनु चक्रवर्ती, सुबोध टंडन, डॉ. बीरेंद्र झाझरिया, राजेंद्र लालवानी, हिमांशु शर्मा, प्रशांत मोगे ने पार्टिसिपेट किया। इनमें से बाकी सभी की एक एसआर यानि 1500 किमी की राइड पूरी की। इसमें 64 साल के ऑर्थोपेडिक डॉ. राजेन्द्र लालवानी भी शामिल हैं।

क्या होती है एसआर
एक एसआर (सुपर रेंडोनियर) 1500 किमी की होती है। इसमें 200 किमी, 300 किमी, 400 किमी और 600 किमी की राइड पार्टिसिपेंट्स को करनी होती है। 200 किमी के लिए 13.50 घंटे, 300 किमी के लिए 20 घंटें, 400 किमी 27 घंटे और 600 40 घंटे का समय रखा जाता है।

ये बना चुके अभी तक रिकॉर्ड
एक साल में चेन्नई के राजा पार्थ सारथी और जालंधर के डॉ. पवन ढींगरा 10 एसआर (15000 किमी) का रिकॉर्ड बना चुके हैं। वहीं फ्रांस में 12 (18000 किमी) एसआर का रिकॉर्ड है।

तय समय में पूरी की राइड
ग्वािलयर साइकिल रेंजर के सचिव और ऑडिक्स फ्रांस के इंचार्ज सरबजीत सिंह ज्ञानी ने बताया कि सभी ने कम समय में राइड पूरी की। शांतनु चक्रवर्ती दो राइड और पूरी कर वल्र्ड रिकॉर्ड बना लेंगे। उनकी अभी तक 14 एसआर पूरी हो चुकी हैं। अक्टूबर से अक्टूबर तक एक साल में वह 16 राइड पूरी कर वल्र्ड रिकॉर्ड कायम करेंगे।

Home / Gwalior / साइकिलिंग करने पहुंचते हैं फ्लाइट से, 23000 किमी राइड कर बनाएंगे वल्र्ड रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो