scriptआज से होगा बिजली लाइनों का मेंटेनेंस, तैयार रहिए 4 घंटे की कटौती के लिए | from today, the maintenance of power lines, be prepared for a 4-hour r | Patrika News

आज से होगा बिजली लाइनों का मेंटेनेंस, तैयार रहिए 4 घंटे की कटौती के लिए

locationग्वालियरPublished: May 24, 2019 08:19:27 pm

Submitted by:

Rahul rai

5 दिन तक हर रोज 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद कर मेंटेनेंस किया जाएगा। पहले दिन 33 केवी के सिंधिया नगर फीडर पर सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक मेंटेनेंस कार्य चलेगा।

power lines,

आज से होगा बिजली लाइनों का मेंटेनेंस, तैयार रहिए 4 घंटे की कटौती के लिए

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होते ही मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बारिश से पहले बिजली सप्लाई लाइनों के मेंटेनेंस की तैयारी कर ली है। शनिवार से शहर के अलग-अलग फीडर पर मेंटेनेंस किया जाएगा। यह 33 केवी और 11 केवी लाइनों पर एक साथ होगा। 5 दिन तक हर रोज 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद कर मेंटेनेंस किया जाएगा। पहले दिन 33 केवी के सिंधिया नगर फीडर पर सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक मेंटेनेंस कार्य चलेगा।

बिजली कंपनी के अधिकारी शनिवार को 33 केवी लाइन सिंधिया नगर फीडर को बंद कर हाईटेंशन लाइन के साथ उसके सहायक फीडरों पर मेंटेनेंस कराएंगे। इस दौरान करीब 10 हजार उपभोक्ताओं की बिजली बंद रहेगी। बिजली सप्लाई बंद होने से सिंधिया नगर, नाका चंद्रबदनी, विवेकानंद नीडम, कर्मचारी आवास कॉलोनी, पंत नगर प्रभावित होगा।
इन क्षेत्रों में पहुंचकर बिजली कंपनी के गैंगमैन सप्लाई में बारिश के दौरान बाधा पहुंचाने वाले पेड़ों की टहनियों, बैनर, पोस्टर हटाएंगे। इसके अलावा सब स्टेशन पर भी मेंटेनेंस करेंगे, एवी स्विच में सुधार किया जाएगा। पुराने हो चुके इंसुलेटरों को बदला जाएगा, लाइनों को भी सुधारा जाएगा। इस दौरान करीब 4 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर सुधार कार्य करेंगी।
शट डाउन के दौरान पानी सप्लाई नहीं होगी प्रभावित
बिजली लाइनों के मेंटेनेंस के लिए हर रोज शट डाउन लेने का प्लान तैयार किया जा चुका है, अभी इस पर फाइनल मुहर लगना शेष है। हर रोज 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। इससे यदि क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बाधित होती है तो मेंटेनेंस के समय में बदलाव किया जाएगा।
पांच दिन का प्लान
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मेंटेनेंस के लिए पांच दिन का प्लान तैयार किया है। 25 मई को 33 केवी सिंधिया नगर सब स्टेशन से सप्लाई बंद होगी। 26 मई को 33 केवी दीनदयाल नगर फीडर और 33 केवी महाराजपुरा फीडर बंद रहेगा, इससे दीनदयाल नगर, शताब्दीपुरम, महाराजपुरा, आदित्यपुरम सहित अन्य क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। इसी दिन 11 केवी थाटीपुर फीडर भी बंद रहेगा, जिससे थाटीपुर, सुरेश नगर, सहित अन्य क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। 27 मई को 33 केवी शर्मा फार्म फीडर, 33 केवी काल्पी ब्रिज फीडर बंद रहेगा। इससे गोला का मंदिर, सिद्धेश्वर नगर, कांच मिल, इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली बंद रहेगी। 28 मई को 33 केवी पॉलीटेक्निक फीडर बदं किया जाएगा, इससे कंपू, गोरखी, सिंधी कॉलोनी और पॉटरीज फीडर बंद होंगे। इन फीडरों पर सुधार कार्य होगा। 29 मई को 33 केवी लक्ष्मीगंज फीडर, 33 केवी गोल पहाडिय़ा, 132 केवी मोतीझील सब स्टेशन, 132 तिघरा सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बंद कर लक्ष्मीगंज, गोल पहाडिय़ा, गोरखी, सिकंदर कंपू सब स्टेशन पर सुधार कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो