scriptचमोली में सोनू के बाद गजेंद्र की भी मिली लाश | Gajendra's body found after Sonu in Chamoli | Patrika News
ग्वालियर

चमोली में सोनू के बाद गजेंद्र की भी मिली लाश

शिवपुरी. बीते 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में आई प्राकृतिक आपदा में लापता हुए शिवपुरी के चार युवकों में से सोनू लोधी व गजेंद्र पवैया के शव रविवार व सोमवार को मलबे में मिल गए। शव मिलने की सूचना मिलते ही उनके परिजन चमोली के लिए रवाना हो गए।

ग्वालियरFeb 15, 2021 / 10:54 pm

Vikash Tripathi

चमोली में सोनू के बाद गजेंद्र की भी मिली लाश

चमोली में सोनू के बाद गजेंद्र की भी मिली लाश


ज्ञात रहे कि सतनबाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम धमकन में रहने वाले भानुप्रताप सिंह सिकरवार व उनका चचेरा भाई गजेंद्र सिह पवैया के अलावा नरवर के वार्ड 13 में रहने वाले सोनू लोधी व राकेश लोधी भी काम करने के लिए चमोली उत्तराखंड गए थे। चमोली में डैम का काम कर रही ओम मेटल कंपनी से उक्त युवकों का संपर्क उस समय में हो गया था, जब कंपनी ने शिवपुरी में मड़ीखेड़ा डैम बनाया था। उक्त चारों युवक उस समय काम कर रहे थे, जब उत्तराखंड मेंं प्राकृतिक आपदा आई थी। पानी के साथ मलबे के आए तेज फ्लो में लापता हुए कंपनी के 22 लोगों में शिवपुरी के उक्त चारोंं युवक भी शामिल थे। कंपनी के कर्मचारियो के लापता होने की खबर मिलते ही इन युवकों के परिजन अगले ही दिन चमोली के लिए रवाना हो गए थे। वहां पर मलबा इतना अधिक था कि उसमें से लापता युवकों का पता लगाना मुश्किल हो रहा था। एक-दो दिन रुकने के बाद परिजन वापस घर आ गए थे, लेकिन वहां पर लापता हुए लोगों की तलाश का काम लगातार जारी रहा। इस तलाशी अभियान में रविवार की देर शाम नरवर के सोनू लोधी का शव मिल गया था तथा सोमवार की सुबह धमकन के गजेंद्र पवैया का शव भी मिल गया। इस तरह शिवपुरी के लापता हुए चार युवकों में से दो के शव मिल गए, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है।

Home / Gwalior / चमोली में सोनू के बाद गजेंद्र की भी मिली लाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो