scriptजल्द खुल सकते हैं तिघरा के गेट | gate of tighara may open soon | Patrika News
ग्वालियर

जल्द खुल सकते हैं तिघरा के गेट

जलस्तर को 739 फीट तक मेंटेन किया जाएगा। इसके बाद अगर और पानी आया तब फिर गेट खोले जाएंंगे।

ग्वालियरSep 17, 2019 / 06:14 pm

Rahul rai

जल्द खुल सकते हैं तिघरा के गेट

जल्द खुल सकते हैं तिघरा के गेट

ग्वालियर। शहर की लाइफ लाइन तिघरा जलाशय पूरा भरने के करीब पहुंच गया है। सोमवार को जलस्तर 738 फीट दर्ज किया गया। आधा फीट पानी और आने पर तिघरा के गेट खोले जाएंगे, हालांकि इस दौरान सिर्फ गंदा पानी ही बाहर छोड़ा जाएगा और फिर जलस्तर को 739 फीट तक मेंटेन किया जाएगा। इसके बाद अगर और पानी आया तब फिर गेट खोले जाएंंगे।
शहर में गत दिवस झमाझम बारिश हुई लेकिन तिघरा और उसके कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं हुई। यही कारण है कि जलस्तर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। गत दिवस तिघरा का जलस्तर 737.90 था जो कि बढकऱ 738 फीट हो गया है।
तिघरा के प्रभारी संतोष तिवारी के अनुसार 738.50 फीट का लेवल होने पर गेट खोले जाएंगे इसमें से कुछ देर के लिए गंदा पानी निकाला जाएगा और उसके बाद फिर गेट बंद कर दिए जाएंगे और 739 फीट तक इसे मैंटेन करेंगे। अगर इसके बाद पानी आया तब फिर गेट खोले जाएंगे। इस सीजन में अभी तक एक बार भी गेट नहीं खुले हैं जबकि गत वर्ष 6 बार गेट खोले गए थे। इस दौरान भी सितंबर में ही बारिश के दौरान गेट खोले गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो