scriptएक महीने में 1550 रुपए महंगा हुआ सोना, बाजार से ग्राहक गायब | gold, 1550 rupees more expensive in one month, customers missing from | Patrika News
ग्वालियर

एक महीने में 1550 रुपए महंगा हुआ सोना, बाजार से ग्राहक गायब

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढऩे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों का बढऩा बताया जा रहा है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक दामों में बढ़ोतरी से बाजार से ग्राहक नदारद दिख रहे हंै। फिलहाल सहालग की मांग भी खत्म हो गई है।

ग्वालियरJun 23, 2019 / 12:08 am

Rahul rai

gold,

एक महीने में 1550 रुपए महंगा हुआ सोना, बाजार से ग्राहक गायब

ग्वालियर । एक महीने में सोना 1550 रुपए प्रति 10 ग्राम तेज होकर नई ऊंचाई पर जा पहुंच गया है, वहीं पक्की चांदी भी 1500 रुपए किलो तेज हो गई है। सोने के दामों में लगातार तेजी होने का कारण अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढऩे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों का बढऩा बताया जा रहा है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक दामों में बढ़ोतरी से बाजार से ग्राहक नदारद दिख रहे हंै। फिलहाल सहालग की मांग भी खत्म हो गई है।

ऐसे बढ़े दाम

दिन- स्टैंडर्ड जेवर चांदी पक्की
22 मई- 32,750 रुपए- 31,000 रुपए- 37,500 रुपए

22 जून- 34,300 रुपए- 32,300 रुपए- 39,000 रुपए
(नोट – सोने के दाम प्रति 10 ग्राम और चांदी प्रति किलो में)
खरीदार नहीं आ रहे
सोना और चांदी के दामों में लगातार तेजी हो रही है, इसके चलते खरीदार भी सराफा बाजार से गायब हो गए हैं। सराफा कारोबारियों के मुताबिक इन दिनों बाजार में सोना बेचने वाले ग्राहक अधिक आ रहे हैं।
और बढ़ सकते हैं दाम
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढऩे के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसका असर हमारे बाजार में भी देखने को मिल रहा है और सोना नई ऊंचाई पर जा पहुंचा है। बाजार में खरीदारी नहीं हो रही है। सहालग भी 12 जुलाई तक ही हैं, उसके लिए लोगों ने पहले से खरीदारी कर ली है। सोने के दामों में और उछाल देखने को मिल सकता है।
– सुरेश चंद्र बिंदल, सचिव, सोना-चांदी व्यवसाय संघ सराफा बाजार लश्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो