scriptकोरोना के साथ सोने के दाम भी आए काबू में, 27 दिन में 2200 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ | Gold prices also came under control with Corona, became cheaper by Rs | Patrika News
ग्वालियर

कोरोना के साथ सोने के दाम भी आए काबू में, 27 दिन में 2200 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ

– सहालग की पूछ-परख होने से सराफा बाजार में दिख रहा खरीदारी का दौर

ग्वालियरJun 28, 2021 / 08:55 am

Narendra Kuiya

ग्वालियर. कीमती धातु सोने के दामों में लगातार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। सराफा बाजार में शनिवार को स्टैंडर्ड सोने के दाम 49,900 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गए। जबकि इसी महीने की पहली तारीख को सोने के भाव 51,100 रुपए प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे थे। कोरोना संक्रमण के कम होते ही सोने के दामों में भी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं सराफा बाजार में भी सोने के खरीदार पहुंच रहे हैं। सराफा कारोबारियों की मानें तो सहालग के चलते खासी पूछ-परख बनी हुई है।
ऐसे उतरे दाम
01 जून 2021
सोना स्टैंडर्ड 51,100, सोना जेवराती 48,000, चांदी पक्की 73,000

27 जून 2021
सोना स्टैंडर्ड 48,900, सोना जेवराती 46,000, चांदी पक्की 70,500

पिछले साल भी लॉकडाउन में महंगा हुआ था सोना
2020 की बात करें तो पिछले साल भी यही स्थिति रही थी। जब लॉकडाउन लगा था उसके पहले सोने के भाव 42,300 रुपए प्रति दस ग्राम थे और बाजार खुला था तब भाव 44 हजार रुपए के पार हो गए थे। कुछ ऐसा ही हाल इस बार के लॉकडाउन के दौरान भी देखने को मिला और सोने के दाम ऊपर चढ़ गए थे।
इधर चांदी के भावों में भी गिरावट जारी
सोने के साथ ही चांदी के दामों में भी गिरावट जारी है। चांदी शुक्रवार को 70,500 रुपए प्रति किलो बिकी है। जबकि जून माह की शुरूआत में इसके भाव 73,000 रुपए प्रति किलो थे। यानी 26 दिनों में चांदी 2500 रुपए किलो तक सस्ती हो चुकी है।
सहालग के कारण बिक्री अच्छी
सराफा कारोबारी गौरव गोयल ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद से सोना और चांदी के दाम लगातार नीचे की ओर आ रहे हैं। यदि कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती है तो दामों में और भी कमी देखने को मिल सकती हैं। इन दिनों सहालग के कारण अच्छी बिक्री हो रही है, शादियों में दूसरे खर्च कम होने के कारण अब लोग अधिक मात्रा में सोना और चांदी उपहार में दे रहे हैं।

Home / Gwalior / कोरोना के साथ सोने के दाम भी आए काबू में, 27 दिन में 2200 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो