ग्वालियर

करवाचौथ से पहले सराफा बाजार गुलजार, गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी खरीदने का सुनहरा मौका, बुकिंग शुरु

करवाचौथ के लिए ज्वैलरी की बुकिंग भी शुरू हो गई है…..

ग्वालियरOct 20, 2021 / 04:36 pm

Ashtha Awasthi

gold jewelery

ग्वालियर। करवाचौथ से पहले ही शहर के सराफा बाजार गुलजार हो गए हैं। खरीदारों को देखते हुए ज्वैलरी संचालकों ने च्वाइस में लाइट के साथ हैवी ज्वैलरी को भी शामिल किया है, लेकिन इस बार महिलाओं में लाइटवेट ज्वैलरी की खासी डिमांड है। ज्वैलरी शोरूम पर गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी के साथ साथ डायमंड ज्वैलरी, डिजाइनर ज्वैलरी, राजस्थानी ज्वैलरी, शाही ज्वैलरी, पोलकी ज्वैलरी और कुंदन ज्वैलर उपलब्ध कराई गई है। खरीदारी के साथ ही सभी शोरूम पर ढ़ेर सारे ऑफर भी दिए जा रहे हैं। करवा चौथ के लिए ज्वैलरी की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

ज्वैलर्स ये दे रहे ऑफर

करवा चौथ के लिए ज्वैलरी की खरीदारी पर शहर के ज्वैलर्स कस्टमर्स को कई तरह के ऑफर्स भी दे रहे हैं। इसमें मेकिंग चार्ज पर छूट, एक्सचेंज पर 100 फीसदी मूल्य, सर्टिफाइड डायमंड ज्वैलरी की डायमंड वैल्यू पर 50 फीसदी तक की छूट, कार्ड से भुगतान पर कोई चार्ज नहीं, हर खरीद पर निश्चित उपहार आदि दे रहे हैं।

ये ज्वैलरी हैं खास

• डायमंड ज्वैलरी

● डिजाइनर ज्वैलरी,

• राजस्थानी ज्वैलरी

● शाही ज्वैलरी

• पोलकी ज्वैलरी

• कुंदन

डायमंड ज्वैलरी की पूरी रेंज लाए हैं

करवा चौथ पर इस बार डायमंड ज्वैलरी की काफी पूछ परख है। इसके चलते हम इसकी पूरी रेंज लेकर आए हैं। करवा चौथ के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग भी कराई है और वे उसी दिन आकर खरीदेंगे। इसके साथ ही डिस्काउंट के साथ ज्वैलरी मेकिंग पर भी छूट दे रहे हैं। – यश माहेश्वरी, संचालक, मनीष ज्वैलर्स

मारवाड़ी व जूनागढ़ी ज्वैलरी की भी डिमांड

लाइटवेट में डा विंसी कलेक्शन और मैग्नम कलेक्शन लाए हैं। डायमंड ज्वैलरी में सोलिटियर है। इसके साथ ही 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए कीमत के छोटे मंगलसूत्र मंगाए हैं। मारवाड़ी व जूनागढ़ी ज्वैलरी की भी डिमांड है। गोल्ड रेट पर 1500 रुपए की छूट डायमंड पर 20 फीसदी की छूट दे रहे हैं।

– वरदान मित्तल, संचालक, स्वर्ण सरोवर

लाइटवेट ज्वैलरी की डिमांड

करवा चौथ के मौके पर ज्वैलरी की खासी पूछ परख रहती है। इस बार लाइटवेट ज्वैलरी की डिमांड है। इसमें टर्किश, केरला, मृदा कलेक्शन मंगवाए गए हैं। इसके साथ ही रिंग, इयरिंग, पेंडेंट, ब्रॉसलेट में भी लाइटवेट ज्वैलरी ही मांगी जा रही है – अखिलेश गोयल, संचालक, सुवर्णा ज्वैल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.