ग्वालियर

Corona Virus – अब लक्षण के साथ आने लगे संक्रमित, एक साथ 6 पॉजिटिव केस मिले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

gwalior corona virus- 230 सैंपलों में छह निकले पॉजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर हुए 13

ग्वालियरApr 28, 2022 / 02:46 pm

Manish Gite

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण अब बढऩे लगा है। इस सीजन में पहली बार एक साथ छह मरीज आए है। इससे अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे है। इस महीने 12 अप्रेल को पहला केस आने के बाद धीरे-धीरे पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। अभी दो दिन 3-3 मामले आए हैं। वहीं अब पहली बार एक साथ 6 केस निकले है। पिछले कई दिनों से संक्रमित में लक्षण नहीं आ रहे थे। लेकिन अब पहली बार मरीजों में लक्षण दिखाई दे रहे है। जिससे अब चिंता बढ़ गई है।

 

दीनदयाल नगर में रहने वाले पति- पत्नी 15 दिन पहले ही बनारस से लौटे है। वहीं तीन चार दिनों से सर्दी- खांसी की शिकायत के बाद डॉक्टर की सलाह पर जांच कराई। जीवाजीगंज निवासी 60 वर्षीय बृजृर्ग को तीन चार दिनों से सर्दी खांसी के साथ लक्षण दिख रहे थे। उसके बाद डॉक्टर के कहने पर टेस्ट कराया है। गोविंदपुरी निवासी 20 वर्षीय युवती को दो दिनों से सर्दी- खांसी की शिकायत आ रही थी। इसके अलावा 65 वर्षीय बृजृर्ग महिला नाका चंद्रवदनी और ढोली बुआ का पुल निवासी 62 वर्षीय बृजृर्ग महिला भी संक्रमित हुई है। बुधवार को 230 सैंपलों में छह पॉजिटिव आए हैं।

 

दो मरीज डिस्चार्ज

कोरोना के मरीज बढऩे से अब एक्टिव केस भी बढऩे लगे है। इसके चलते अब 13 एक्टिव केस हो गए हैं। बुधवार को दो लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दो अंकों में पहली बार केस सामने आने लगे हैं।

 

सात दिन में 16 मरीज

कोरोना संक्रमण अब पैर पसारने लगा है। इसके चलते पिछले सात दिनों में 16 संक्रमित सामने आए है। इसमें सबसे ज्यादा 6 मरीज बुधवार को आए हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा संक्रमित 3-3 दो बार आ चुके हैं।

 

संक्रमित मरीजों में लक्षण नहीं, इसलिए जांच भी नहीं करा रहे डॉक्टर

अप्रेल के महीने में कोरोना के मरीज अब धीरे- धीरे ही सही लेकिन आने लगे है। अभी तक डॉक्टरों के पास सर्दी, खांसी के मरीजों में ज्यादा लक्षण नहीं होने से डॉक्टर भी कोरोना की जांच कराने से बच रहे थे। डॉक्टरों को भी तीन से चार फीसदी मरीजों की ही जांच कराने की जरुरत पड़ रही थी। लेकिन अब लक्षण सामने आने से कोरोना बढऩे की संभावना बढ़ गई है।

 

यह दिक्कत है तो कराए जांच

अगर किसी को बुखार के साथ खांसी, जुखाम, सांस लेने में परेशानी के अलावा सीने में दर्द होता है तो ऐसे लोगों को कोरोना की जांच कराना चाहिए।

 

इनका कहना है

सर्दी, खांसी के मरीज तो आ रहे है, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण नहीं होने से जांच भी काफी कम करा रहे है। इस समय ऐसे मरीज तीन से चार फीसदी ही आ रहे है।

-डॉ. अजयपाल सिंह, मेडिसिन, जीआरएमसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.