scriptCORONA SURVEY : कंटेनमेंट जोन में सुबह से निकली टीमें, घरों में पूछा-किसी को सर्दी-खांसी-जुकाम तो नहीं | gwalior health department survey for corona suspect in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

CORONA SURVEY : कंटेनमेंट जोन में सुबह से निकली टीमें, घरों में पूछा-किसी को सर्दी-खांसी-जुकाम तो नहीं

gwalior health department survey for corona suspect in gwalior : शुक्रवार को सर्वे टीम ने हरीशंकरपुरम,विजयानगर, विजयानगर एक्सटैंशन, एमपी नगर और सिटी सेंटर क्षेत्र में घूमी। टीम को एक घर का सर्वे

ग्वालियरApr 04, 2020 / 05:01 pm

Gaurav Sen

CORONA SURVEY : कंटेनमेंट जोन में सुबह से निकली टीमें, घरों में पूछा-किसी को सर्दी-खांसी-जुकाम तो नहीं

CORONA SURVEY : कंटेनमेंट जोन में सुबह से निकली टीमें, घरों में पूछा-किसी को सर्दी-खांसी-जुकाम तो नहीं

ग्वालियर. चेतकपुरी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करके सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के लिए चार-चार कर्मचारियों का दल घरों तक पहुंचकर पूछताछ कर रहा है। चेतकपुरी और माधव नगर में बीते तीन दिन तक लगातार सर्वे करके सभी घरों की जानकारी इक_ी की गई है। इसके बाद अब तीन किलोमीटर एपीसेंटर और पांच किलोमीटर बफर जोन में सर्वे किया जा रहा है।

शुक्रवार को सर्वे टीम ने हरीशंकरपुरम,विजयानगर, विजयानगर एक्सटैंशन, एमपी नगर और सिटी सेंटर क्षेत्र में घूमी। टीम को एक घर का सर्वे करने में 15 मिनट से लेकर 45 मिनट तक का समय लग रहा है। सुबह के समय एक टीम हरीशंकर पुरम क्षेत्र में निकली थी, जबकि दूसरी टीम ने सिटी सेंटर क्षेत्र केे लोगों से जानकारी हासिल की। पूछताछ में सभी घरों के मुखिया का नाम, कुल सदस्यों की संख्या, 10 साल से कम उम्र के सदस्य, 60 साल से अधिक उम्र के सदस्य, बुखार,सूखी खांसी,सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य कोई बीमारी है तो उसका पूरा ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है। यह पूरी जानकारी गूगल मैप के हिसाब से दर्ज की जा रही है। कमांड सेंटर में सर्व किए गए क्षेत्र पर ग्रीन डॉट प्रदर्शित हो रहे हैं।

ऐसे चल रहा सर्वे

यह ले रहे जानकारी

यह आ रही परेशानी

Home / Gwalior / CORONA SURVEY : कंटेनमेंट जोन में सुबह से निकली टीमें, घरों में पूछा-किसी को सर्दी-खांसी-जुकाम तो नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो