scriptहार्ट पेशेंट न करें अधिक परिश्रम, फैमिली हिस्ट्री को न करें इग्नोर | Heart patients do not work hard, do not ignore family history | Patrika News

हार्ट पेशेंट न करें अधिक परिश्रम, फैमिली हिस्ट्री को न करें इग्नोर

locationग्वालियरPublished: Nov 16, 2021 10:41:50 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

आइएमए ग्वालियर की सीएमई

हार्ट पेशेंट न करें अधिक परिश्रम, फैमिली हिस्ट्री को न करें इग्नोर

हार्ट पेशेंट न करें अधिक परिश्रम, फैमिली हिस्ट्री को न करें इग्नोर

ग्वालियर.
आइएमए ग्वालियर की सीएमई

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से ‘सडन कॉर्डियक डेथ’ विषय पर सीएमई निजी होटल में हुई। इसमें शहरभर के 250 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। आइएमए की अध्यक्ष डॉ प्रियंवदा भसीन ने आइएमए ग्वालियर की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर सीनियर हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. रवि शंकर डालमिया ने बताया कि सडन कॉर्डियक अरेस्ट उन व्यक्तियों में ज्यादा देखने को मिलता है, जिनके परिवार में किसी सदस्य की इस तरह की परेशानी से मौत हो चुकी हो। ऐसे सभी व्यक्तियों को अपने हृदय की समस्त जांचें समय-समय पर करवाना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों को अचानक से अत्यधिक शरीरिक परिश्रम से परहेज करना चाहिए। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक शर्मा ने हृदय रोग के रोचक केस के बारे में बताया। संचालन डॉ दीपाली माथुर ने किया एवं डॉ प्रशांत लहारिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शहर एवं बाहर के कई चिकित्सकों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो