scriptप्रदेश में सबसे ठंडा रहा यह शहर,पारा गिरकर आया नीचे | heavy cold weather gwalior today | Patrika News
ग्वालियर

प्रदेश में सबसे ठंडा रहा यह शहर,पारा गिरकर आया नीचे

प्रदेश में सबसे ठंडा रहा यह शहर,पारा गिरकर आया नीचे

ग्वालियरJan 16, 2019 / 03:14 pm

monu sahu

weather

cold

ग्वालियर। मकर संक्राति पर सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही मौसम ने भी करवट ले ली है। मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण बीती रात इस सीजन का सबसे कम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया। गलन वाली बर्फीली हवाओं ने लोगों को नए साल में चौंका दिया। बीती रात की सर्दी के बाद मंगलवार को भी दिन भर सर्द हवाएं चलती रहीं। पिछले कुछ दिनों से दिन में तो अच्छी धूप निकल रही है, लेकिन रात के तापमान हर दिन उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। अभी एक दिन पहले सोमवार को ही रात का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें

कांगेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के आदेश,समर्थकों में मायूसी

हर दिन बदलता मौसम
1 जनवरी – 4.40
2 जनवरी – 5.90
3 जनवरी – 6.30
4 जनवरी – 6.20
5 जनवरी – 9.40
6 जनवरी – 7.50
7 जनवरी – 9.40
8 जनवरी – 7.80
9 जनवरी – 6.00

यह भी पढ़ें

मंत्री के स्वागत में पैरों में झुक गए यह कलेक्टर,देखें वीडियो


10 जनवरी – 4.40
11 जनवरी – 4.40
12 जनवरी – 5.10
13 जनवरी – 5.40
14 जनवरी- 10.00
15 जनवरी – 2.40
यह भी पढ़ें

कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विधायक को एट्रोसिटी एक्ट में गिरफ्तारी के आदेश

रात का तापमान बढ़ेगा
मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गोधा ने बताया कि अगले 24 घंटे में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं रात के तापमान में बढ़ोतरी आएगी। इससे रात की सर्दी कुछ कम होगी। दो तीन दिन में एक सर्कुलेशन बनने से एक बार फिर से मौसम में बदलाव आएगा।
यह भी पढ़ें

कर्ज माफी के लिए पंजीयन का कार्य शुरू,ग्रामीणों में खुशी की लहर



सुबह 3.4 और दोपहर में 20.6 पहुंचा
मौसम में आए बदलाव के कारण मंगलवार की सुबह 5.30 बजे पारा 3.4 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं दिन में धूप निकलने से दोपहर 2.30 बजे यह पारा 20.6 डिग्री तक दर्ज किया गया। इसके चलते 9 घंटे में तापमान में 17 डिग्री तक का अंतर दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

पहले साथ होते थे,अब अलग-अलग होंगे विवाह और निकाह,ये है नए नियम

सुबह से शाम पारे की चाल
सुबह 5.30 3.40
सुबह 8.30 6.60
दोपहर 11.30 18.00
दोपहर 2.30 20.60
शाम 5.30 19.00

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो