scripthighcourt news: हाईकोर्ट के नए भवन का भूमिपूजन आज, स्टेट बार ने किया विरोध, हाईकोट बार होगी कार्यक्रम में शामिल | Patrika News
ग्वालियर

highcourt news: हाईकोर्ट के नए भवन का भूमिपूजन आज, स्टेट बार ने किया विरोध, हाईकोट बार होगी कार्यक्रम में शामिल

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ के नए भवन (हाईकोर्ट एनएक्स) का भूमिपूजन 19 मई को शाम पांच बजे चीफ जस्टिस जबलपुर से वर्चुअल करेंगे। इस भवन का निर्माण 406 करोड़…

ग्वालियरMay 19, 2024 / 06:09 pm

रिज़वान खान

high court gwalior मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ के नए भवन (हाईकोर्ट एनएक्स) का भूमिपूजन 19 मई को शाम पांच बजे चीफ जस्टिस जबलपुर से वर्चुअल करेंगे। इस भवन का ...

high court gwalior

पुराने भवन से 8 गुना बड़ा होगा, 31 कोर्ट रूम बनेंगे, बेसमेंट से ग्राउंड फ्लोर तक पार्किंग, वर्ष 2047 को ध्यान में रखकर किया जाएगा निर्माण

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ के नए भवन (हाईकोर्ट एनएक्स) का भूमिपूजन 19 मई को शाम पांच बजे चीफ जस्टिस जबलपुर से वर्चुअल करेंगे। इस भवन का निर्माण 406 करोड़ की लागत से किया जाएगा। यह भवन 87 हजार स्क्वायर मीटर में बनेगा। वर्तमान बिङ्क्षल्डग से आठ गुना बड़ा है। इसका निर्माण वर्ष 2047 को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्टेट बार काउंसिल ने भूमिपूजन कार्यक्रम का विरोध किया है। अधिवक्ताओं से भूमिपूजन कार्यक्रम से विरत रहने का आह्वान किया है। स्टेट बार के पदाधिकारियों का आरोप है कि उन्हें भरोसे में नहीं लिया गया। मध्य प्रदेश में जजों के 52 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 38 जज काम कर रहे हैं। वर्तमान भवन में बैठने के लिए जस्टिस नहीं हैं। इधर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने स्टेट बार एसोसिएशन के फैसले का विरोध करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया है।
हाईकोर्ट का भवन 10 हजार स्क्वायर मीटर में बना है। हाईकोर्ट में केसों की संख्या बढ़ी है। आने वाले समय में जजों की संख्या भी बढ़ानी पड़ेगी। इस संभावना को देखते हुए नया भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। नया भवन महाधिवक्ता कार्यालय से लेकर स्टेट बार काउंसिल की बिङ्क्षल्डग तक बनाया जाएगा। इसमें तलघर तैयार किया जाएगा। तलघर में चार व दो पहिया वाहनों की पार्किंग होगी।

यह सुविधाएं होंगी नए भवन में

  • तलघर के दो फ्लोर व ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग रहेगी। दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े होंगे।
  • प्रथम व द्वितीय फ्लोर पर सरकारी कार्यालय होंगे। रजिस्ट्री सहित अन्य विभागों के कार्यालय रहेंगे।
  • तीन से छठवें फ्लोर तक जजों के कोर्ट रूम होंगे। एक कोर्ट रूम की लंबाई व चौड़ाई 12 वाय 20 मीटर होगी। 30 कोर्ट रूम होंगे।
  • सातवें फ्लोर पर चीफ जस्टिस का ऑफिस व बैंच होगी।
  • कुल 31 कोर्ट रूम बनेंगे।
  • दो प्रवेश द्वार होंगे। मुख्य सड़क से और दूसरा विश्वविद्यालय थाने की ओर से प्रवेश कर सकते हैं।
  • सुरक्षा की व्यवस्था भी हाईटेक होगी। सिटी सेंटर क्षेत्र का सबसे सुंदर शासकीय भवन होगा।

पहले जज नियुक्त हों

भूमि पूजन कार्यक्रम का हमारे पास निमंत्रण आया था। हमारे पास पहले से भवन है, लेकिन सभी कोर्ट रूम में बैठने के लिए जज नहीं हैं। केसों के निराकरण के लिए पहले जज नियुक्त किए जाएं। जरूरत पड़ने पर भवन का निर्माण किया जाए। इसलिए भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं।
प्रेम ङ्क्षसह भदौरिया, अध्यक्ष स्टेट बार काउंसिल मप्र

ग्वालियर का विकास होगा

हाईकोर्ट के नए भवन के भूमिपूजन में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य शामिल हो रहे हैं। नए भवन से अधिवक्ता व ग्वालियर का विकास होगा। ग्वालियर के लिए अच्छा काम हो रहा है। हम स्टेट बार काउंसिल के निर्णय के साथ नहीं हैं।
महेश गोयल, सचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

Hindi News/ Gwalior / highcourt news: हाईकोर्ट के नए भवन का भूमिपूजन आज, स्टेट बार ने किया विरोध, हाईकोट बार होगी कार्यक्रम में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो