scriptउर्स मेले में आप भी आना चाहते हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर | good news- three special train for urs fair | Patrika News
ग्वालियर

उर्स मेले में आप भी आना चाहते हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर

ख्वाजा साहब के उर्स पर जायरीन की सुविधा के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलेंगी। यह टे्रन हैदराबाद, काचीगुड़ा और नेल्लौर के बीच चलेगी।

ग्वालियरMar 25, 2017 / 03:59 pm

raktim tiwari

urs special train

urs special train

हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद स्पेशल

ट्रेन नंबर 07125 हैदराबाद-अजमेर उर्स स्पेशल 31 मार्च को हैदराबाद से अपराह्न सवा तीन बजे रवाना होकर दो अप्रेल को सुबह सवा पांच बजे अजमेर पहुंचेगी। टे्रन नंबर 07126 अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल 6 अप्रेल को सुबह 9.55 बजे रवाना होकर 7 अप्रेल रात 11.15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन में दो थर्ड एसी और 13 द्वितीय शयनयान कोच होंगे।
काचीगुड़ा-अजमेर-काचीगुड़ा

ट्रेन नंबर 07129 काचीगुड़ा-अजमेर स्पेशल 31 मार्च को काचीगुड़ा से रात 8.40 बजे रवाना होकर 2 अप्रेल को सुबह 7.25 बजे अजमेर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 07130 अजमेर-काचीगुड़ा उर्स स्पेशल 5 अप्रेल को अजमेर से शाम 7.25 बजे रवाना होकर 7 अप्रेल को सुबह 7.30 बजेकाचीगुड़ा-अजमेर-काचीगुड़ा काचीगुड़ा पहुंचेगी। ट्रेन में एक थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान और चार साधारण श्रेणी के कोच होंगे। नेल्लौर-अजमेर-नेल्लौर
ट्रेन नंबर 07227 नेल्लौर-अजमेर स्पेशल 31 मार्च को नेल्लौर से सुबह 7.40 बजे रवाना होकर एक अप्रेल रात्रि 11.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 07228 अजमेर-नेल्लौर स्पेशल 5 अप्रेल को अजमेर से रात 9.40 बजे रवाना होकर 7 अप्रेल दोपहर 1.45 बजे नेल्लौर पहुंचेगी।

Home / Gwalior / उर्स मेले में आप भी आना चाहते हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो