script14 लाख में लगे सिर्फ 9 पौधे, हैरान कर देगी हरियाली के नाम खर्च की ये खबर | huge amount spent on plantation in gwalior district | Patrika News
ग्वालियर

14 लाख में लगे सिर्फ 9 पौधे, हैरान कर देगी हरियाली के नाम खर्च की ये खबर

२५ लाख में लगने वाले पौधों का मैदान खाली……..

ग्वालियरJul 04, 2019 / 01:26 pm

Gaurav Sen

huge amount spent on plantation in gwalior district

14 लाख में लगे सिर्फ 9 पौधे, हैरान कर देगी हरियाली के नाम खर्च की ये खबर

धर्मेन्द्र त्रिवेदी @ ग्वालियर

नौ साल पहले शुरू हुए हरियाली महोत्सव अभियान के अंतर्गत अर्रु पंचायत (अब नपा में शामिल) जांच के दौरान 14 लाख रुपए खर्च होने के बाद भी सिर्फ नौ पौधे लगे मिले थे।

तत्कालीन अधिकारी एमपीएस बुंदेला ने जांच रिपोर्ट बनाकर दे दी थी, लेकिन दोषी सरपंच और सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह शहर से सटे तिघरा क्षेत्र में दो जगह हरियाली करने का लक्ष्य रखा गया था। यहां सडक़ के एक ओर तो पितृवन तैयार किया गया, जबकि दूसरी ओर हरियाली महोत्सव के अंतर्गत 25 लाख की लागत से सघन पौधरोपण होना था। अब यहां पूरा मैदान खाली है, सिर्फ बोर्ड लगा रह गया है और निरीक्षण के लिए आने वाले अधिकारियों को पता न लगे, इसलिए तत्कालीन पंचायत कर्मियों ने लागत दर्शाने वाली पट्टिका तक उखाड़ दी है। शहर के जिन 120 पार्कों में हर साल पौधे लगाए जा रहे हैं, उनमें न तो पौधे पेड़ बनते दिख रहे हैं और न बच्चों को खेलने के लिए छाया हो सकी है।

यह भी पढ़ें

भ्रूण परीक्षण करने वाली डॉक्टर को IAS अधिकारी ने पकड़ा, कार्रवाही के विरोध में डॉक्टरों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल



दरअसल, कुछ दिन पहले कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बीते दस साल के दौरान लगाए गए पौधों की उत्तरजीविता की वास्तविकता जानने के लिए ऑडिट कराने का निर्देश दिया है। इस दौरान नगर निगम सहित अन्य नगरीय निकाय और 256 पंचायतों में लगाए गए पौधों की लागत, संख्या और वर्तमान स्थिति का पूरा ब्यौरा देना पड़ेगा। अचानक मांगे इस ब्यौरे के बाद विभागीय स्तर पर आनन-फानन में रिपोर्ट तैयार करने का काम किया जा रहा है, ताकि बेहतर परिणाम दर्शाकर लीपापोती की जा सके, जबकि वास्तविकता यह है कि 9 साल में 56 करोड़ खर्च कर 10 लाख से अधिक पौधे रोपे गए, लेकिन पहाडिय़ों के अलावा इक्का-दुक्का स्थान ही ऐसे हैं, जहां बेहतर हरियाली है, बाकी सभी जगह हरियाली के नाम पर जमकर घालमेल हुआ है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस का ये तेज तर्रार विधायक सडक़ पर बेचेगा सामान, जानिए क्या है कारण



यहां से ली जा सकती है सीख
बंजर पहाडिय़ां अब हरियाली से आच्छादित

यहां सफल हुए व्यक्तिगत प्रयास

यह दे सकता है एक पेड़

अभी तक का खर्च और पौधों की संख्या
2009-12 खर्च33 करोड़ रुपए पौधे रोपे4 लाख से अधिक
2012-15 खर्च22 करोड़ रुपए पौधे रोपेहर वर्ष 2 से 3 लाख रोपने का दावा
2015-16 खर्च :5 करोड़ रुपए पौधे रोपेप्रतिवर्ष 1.50 लाख
2016-18 खर्च : :2.48 करोड़ रुपए पौधे रोपे2.50 लाख


पौधे लगाना है तो यहां संपर्क कर सकते हैं

Home / Gwalior / 14 लाख में लगे सिर्फ 9 पौधे, हैरान कर देगी हरियाली के नाम खर्च की ये खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो