scriptजीएसटी के कड़े प्रावधानों के खिलाफ व्यापारी एकजुट नहीं हुए तो व्यापार करना होगा मुश्किल | If the business is not united against the stringent provisions of GST, | Patrika News
ग्वालियर

जीएसटी के कड़े प्रावधानों के खिलाफ व्यापारी एकजुट नहीं हुए तो व्यापार करना होगा मुश्किल

– सराफा कारोबारी, खेरिज व्यवसायी संघ ने कैट के 26 फरवरी के ग्वालियर बंद को दिया समर्थन

ग्वालियरFeb 23, 2021 / 12:10 am

Narendra Kuiya

जीएसटी के कड़े प्रावधानों के खिलाफ व्यापारी एकजुट नहीं हुआ तो व्यापार करना होगा मुश्किल

जीएसटी के कड़े प्रावधानों के खिलाफ व्यापारी एकजुट नहीं हुआ तो व्यापार करना होगा मुश्किल

ग्वालियर. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से 26 फरवरी को जीएसटी के जटिल प्रावधानों के विरोध में भारत व्यापार बंद का आव्हान किया गया है। इसके संबंध में कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष जेसी गोयल, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग ने सोमवार को उपनगर ग्वालियर के सराफा बाजार, मुरार के सभी व्यापारिक संगठन एवं ग्रेटर ग्वालियर खेरीज व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर बंद के लिए समर्थन मांगा। व्यापारी जीएसटी के इन जटिल प्रावधानों से इतना पीडि़त है कि सभी ने 26 फरवरी के ग्वालियर बंद में अपना समर्थन दिया है और ये बाजार पूर्णत: बंद रहेंगे। उपनगर ग्वालियर सराफा संघ के अध्यक्ष जवाहर जैन, महामंत्री अभिषेक गोयल (सनी), राजेन्द्र प्रसाद जैन, प्रभुदयाल गुप्ता, संतोष गोयल, गोपाल गोयल, प्रशांत जैन, रामसहाय अग्रवाल, अमित जैन आदि ने जीएसजी के कठिन प्रावधानों की व्याख्या करते हुए कहा कि यदि व्यापारी एकजुट नहीं हुआ तो व्यापार में बहुत ही परेशानियां खड़ी होंगी। उपनगर मुरार में सराफा संघ के अध्यक्ष राजू जैन, जयप्रकाश मुखरैया, अनिल जैन, मुकेश अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, प्रतीक जैन लालू सहित अनेक व्यापारी एकत्रित थे और उन्होंने कहा कि हम एकजुटता के साथ कैट के इस बंद को समर्थन करते हैं। कैट पदाधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर, चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट एसोसिएशन, कर सलाहकार संघ सहित अनेक संगठनों से जनसमर्थन मांगने मंगलवार को जायेंगे।

Home / Gwalior / जीएसटी के कड़े प्रावधानों के खिलाफ व्यापारी एकजुट नहीं हुए तो व्यापार करना होगा मुश्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो