scriptधरती को कैनवास समझ भर दिए कल्पना के रंग | Imagination filled the earth with canvas | Patrika News
ग्वालियर

धरती को कैनवास समझ भर दिए कल्पना के रंग

मेले में दस दिवसीय बाल महोत्सव का शुभारंभ

ग्वालियरJan 16, 2020 / 12:09 pm

Mahesh Gupta

धरती को कैनवास समझ भर दिए कल्पना के रंग

धरती को कैनवास समझ भर दिए कल्पना के रंग

 

ग्वालियर.

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी और ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय बाल महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को किया गया। पहले दिन रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने धरती को कैनवास समझ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अतुल्य भारत, स्वच्छ ग्वालियर का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में सांस्कृतिक समिति प्रभारी नवीन परांडे एवं संजय क_ल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की संयोजिका नीलम जगदीश गुप्ता रहीं। निर्णायक की भूमिका में आशा सिंह, संध्या सिंघल, डॉ. शिराली रुनवाल उपस्थित रहीं।

इन स्कूल्स ने किया पार्टिसिपेट
रंगोली सजाओं प्रतियोगिता में डीपीएस वल्र्ड स्कूल, राइज इंटरनेशनल, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, किडीज कॉर्नर, रेडियंट स्कूल, कॉर्मल कान्वेंट, सेंट जोसेफ स्कूल आदि स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

ये रहे विनर
जूनियर ग्रुप में फस्र्ट नंदिनी शर्मा, सेकंड आस्था कुशवाह एवं थर्ड हिमांशी धनोलिया रहे। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में फस्र्ट विशाल आर्य, सेकंड अन्नी जा एवं थर्ड प्रियंका भदौरिया रही। समूह रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार किडीज कार्नर स्कूल थाटीपुर एवं ग्रीनवुड स्कूल, द्वितीय पुरस्कार देहली पब्लिक वर्ड और तृतीय पुरस्कार राइज इंटरनेशनल स्कूल को दिया गया।

चित्रांकन प्रतियोगिता आज
गुरुवार को सुबह 9.30 बजे से चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 3 आयु वर्ग में होगी, जिसमें वर्ग ए में 5 साल से 8 साल के बच्चे ये अपना मनपसंद चित्रांकन कर सकते हैं। वर्ग बी में 9 साल से 14 साल तक के बच्चे बेटी थीम पर चित्रांकन करना होगा। वर्ग सी में 15 साल से अधिक उम्र के बच्चे भाग ले सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो