
New installment of Ladli Behna Yojana -लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच एमपी की महिलाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। चुनावों के कारण राज्य की लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana की राशि डाले जाने पर बना संशय अब समाप्त हो गया है। सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav ने सागर जिले के बीना में लाड़ली बहना योजना की किश्त को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार योजना का पैसा महिलाओं के खाते में जल्द ट्रांसफर किया जाएगा।
लाड़ली बहना योजना की मई माह की किश्त को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी। इस मामले में कांग्रेस भी प्रदेश सरकार पर हमलावर थी लेकिन सीएम मोहन यादव के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि योजना का पैसा पात्र महिलाओं को मिलेगा।
सीएम मोहन यादव लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए बीना गए थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए लाड़ली बहना योजना का जिक्र किया। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी लगातार प्रचार कर रहे हैं कि महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की राशि New installment of Ladli Behna Yojana नहीं दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होगा। बहनों को यह राशि जल्द ट्रांसफर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बहनों के खातों में 5 मई को ही राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेसी ज्यादा हल्ला कर रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं आएगी इसलिए उनको जवाब देना जरूरी हो गया है। इस बार लाड़ली बहना योजना की राशि बहनों के खातों में 5 मई को ही डाल दी जाएगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले साल विधानसभा चुनावों के पहले यह योजना चालू की गई थी। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को हर माह राशि दी जाती है। इस योजना के तहत अभी 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। 5 मई को सभी पात्र महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
Updated on:
01 May 2024 09:07 pm
Published on:
01 May 2024 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
