scriptमहीने भर में सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी 3100 रुपए प्रति किलो तक हो गई महंगी | In a month, gold became expensive by Rs 2000 per ten grams and silver | Patrika News
ग्वालियर

महीने भर में सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी 3100 रुपए प्रति किलो तक हो गई महंगी

– सहालग सीजन शुरू होने का सराफा बाजार पर दिखने लगा असर- कारोबारियों का मानना आगे भी जारी रह सकती है तेजी, दीपावली पर्व पर हुई अच्छी बिक्री के बाद सहालग सीजन में निकली मांग के चलते बढऩे लगे दाम

ग्वालियरNov 16, 2021 / 08:37 am

Narendra Kuiya

ग्वालियर. पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और त्योहारी सीजन में अच्छी खरीदारी बाद अब सहालग का सीजन शुरू होने से सराफा बाजार में अच्छी ग्राहकी दिख रही है। इसके चलते सोना और चांदी के दामों में भी तेजी का माहौल है। महीने भर में दोनों कीमती धातुएं महंगी हो गई हैं। सोने के भाव एक बार फिर से 50 हजार रुपए के पार पहुंच गए हैं। एक माह में सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी 3100 रुपए प्रति किलो तक हो गई महंगी हो चुकी है। सराफा बाजार से जुड़े जानकारों का मानना है कि सोना और चांदी के दामों में आगे और भी तेजी बनी रह सकती है।
15 अक्टूबर को दाम
सोना स्टैंडर्ड – 49,000 रुपए प्रति दस ग्राम
सोना जेवराती – 45,570 रुपए प्रति दस ग्राम
चांदी पक्की – 65,100 रुपए किलो

15 नवंबर को दाम
सोना स्टैंडर्ड – 51,000 रुपए प्रति दस ग्राम
सोना जेवराती – 46,900 रुपए प्रति दस ग्राम
चांदी पक्की – 68,200 रुपए किलो
सोने में शाइन के कारण
– अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी, डॉलर में कमजोरी आने, कोरोना के हालात सुधरने के बाद मार्केट बढ़ा है।
– सहालग का सीजन शुरू होने से सोने में अच्छी ग्राहकी की मांग निकली है।
– सोना इक्विटी के मुकाबले ज्यादा आकर्षक होना।
– सोने को सुरक्षित निवेश मानते हुए इसे खरीदने का लेकर अब भी लोगों का जबरदस्त रुझान है।
– फेड द्वारा बांड बाइंग प्रोग्राम में कटौती की घोषणा करना।
बाजार में खरीदारी का दौर
त्योहारी सीजन के बाद सराफा बाजार में सहालग की खरीदारी का दौर देखने को मिल रहा है। दोनों कीमती धातुओं के दाम महंगे होने के बावजूद भी आमजन इन्हें खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।

Home / Gwalior / महीने भर में सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी 3100 रुपए प्रति किलो तक हो गई महंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो