scriptआयकर विभाग- 377 करोड़ था टारगेट, अभी तक वसूल हुए 140 करोड़ | income tax department- 377 million targets, so far collected 140 crore | Patrika News
ग्वालियर

आयकर विभाग- 377 करोड़ था टारगेट, अभी तक वसूल हुए 140 करोड़

इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक रिफंड दिए जाने के कारण ऐसा हुआ है। गत वर्ष 154 करोड़ का रिफंड दिया था, जबकि इस साल 213 करोड़ रुपए रिफंड दिया जा चुका है।

ग्वालियरMar 08, 2019 / 01:53 am

Rahul rai

income tax

आयकर विभाग- 377 करोड़ था टारगेट, अभी तक वसूल हुए 140 करोड़

ग्वालियर. ग्वालियर कमिश्नरेट को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 377 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन अभी तक सिर्फ 140 करोड़ ही वसूल हो पाए हैं, जो गत वर्ष की अपेक्षा काफी कम हैं। इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक रिफंड दिए जाने के कारण ऐसा हुआ है। गत वर्ष 154 करोड़ का रिफंड दिया था, जबकि इस साल 213 करोड़ रुपए रिफंड दिया जा चुका है। रिफंड अधिक दिए जाने से हमारा नेट 2.5 माइनस में चला गया है। फिर भी आखरी दिन 31 मार्च तक हमारे अफसर दिन-रात मेहनत कर लक्ष्य को प्राप्त करने में जुटे रहेंगे। यह बात भोपाल से पहली बार ग्वालियर आए प्रधान आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने आयकर भवन में बातचीत के दौरान कही। यहां उन्होंने आयकर अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिए।

11,977 अधिक करदाता जोड़े

प्रधान आयकर आयुक्त अजय कुमार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में करीब 6.80 लाख नए करदाताओं को जोड़ा गया है। ग्वालियर में नए करदाता जोडऩे का लक्ष्य 69,381 था, जबकि आज तक 81,358 नए करदाता जोड़ लिए हैं। इस हिसाब से हम 11,977 करदाता जोड़ चुके हैं, यह हमारे टारगेट से 17 फीसदी अधिक हैं। 24 दिन में ये आंकड़ा और भी ऊपर जाएगा।

टीआरपी से 250 रुपए में भरवाएं रिटर्न

एक सवाल के जवाब में चौहान ने बताया कि सीए या कर सलाहकार यदि करदाता को सही जानकारी नहीं देते हैं तो उनके लिए हमारे विभाग में जिला स्तर पर टैक्स रिटर्न प्रिपेरर्स (टीआरपी) के पैनल बनाए हैं। ये टीआरपी 250 रुपए में आइटी रिटर्न भरवाते हैं, इन्हें हमारी ओर से सब्सिडाइज किया गया है।

इलेक्शन के लिए प्रदेश में 160 लोग लगेंगे

प्रधान आयकर आयुक्त अजय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए आयकर अधिकारियों की डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ड्यूटी लगा दी गई है। प्रदेशभर में 160 से अधिक लोग यह काम करेंगे। इन लोगों के कार्य को आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग मॉनिटरिंग करेगी। इन्वेस्टीगेशन विंग को कोई व्यक्ति भी जानकारी दे सकेगा।
सेल्फ असेसमेंट टैक्स की होगी वसूली

उन्होंने बताया कि ऐसे कई करदाता हैं, जिन्होंने सेल्फ असेसमेंट टैक्स अभी तक नहीं भरा है, फिर चाहे वह कंपनी हों, फर्म हों या व्यक्तिगत हों, सभी की सूची जारी कर दी है। इन सभी से बकाया सेल्फ असेसमेंट टैक्स वसूला जाएगा। 31 मार्च से पहले इसे जमा करना होगा, नहीं तो प्रॉसीक्यूशन किया जाएगा। इन्हें नोटिस भी दिए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2018.19 के लिए ग्वालियर में 9.26 करोड़ का ड्यू है, इसमें से 2.75 करोड़ रुपए प्राप्त कर लिए गए हैं।

Home / Gwalior / आयकर विभाग- 377 करोड़ था टारगेट, अभी तक वसूल हुए 140 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो